मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो बुक 60

उदयपुर : मोबाइल तकनीकी और नवाचार में वैश्विक लीडर और भारत के प्रमुख AI स्मार्टफोन ब्रांड, मोटोरोला, ने भारतीय बाजार में अपने पहले लैपटॉप, मोटो बुक 60 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर अपनी इकोसिस्टम पेशकश को और मजबूत किया है। यह लॉन्च ब्रांड की इस दृष्टिकोण के अनुरूप है कि उपयोगकर्ताओं को डिवाइसों के बीच सहज कनेक्टिविटी और एक सहज इकोसिस्टम अनुभव प्रदान किया जाए। डिज़ाइन और नवाचार में नेतृत्व की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, मोटो बुक 60 दो शानदार पैंटोन क्यूरेटेड रंगों – ब्रॉन्ज ग्रीन और वेजवुड में उपलब्ध है। केवल 1.39 किलोग्राम वज़न में, मोटो बुक 60  एक बेहद हल्का और पतला लैपटॉप है, जिसमें अंदर जबरदस्त पावर है। इसकी आकर्षक लुक्स इसके ऑल-मेटल बॉडी, वाइब्रेंट कलर्स और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरबिलिटी के कारण इसे और भी खास बनती है। मोटो बुक 60  की बिक्री 61,999* रु. की प्रभावी प्रारंभिक कीमत से शुरू होगी, जबकि मोटो पैड 60 प्रो की कीमत 26,999* रु. से शुरू होगी। दोनों डिवाइसेज़ 23 अप्रैल 2025 से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला डॉट इन और भारत भर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। 

मोटोरोला इंडिया के प्रबंध निदेशक, टी.एम. नरसिम्हन ने कहा, हम मोटो बुक 60 और मोटो पैड 60 प्रो को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं, ये दो क्रांतिकारी उत्पाद हैं जो भारत में मोटोरोला की यात्रा में एक नया और साहसिक अध्याय जोड़ते हैं। इन उत्पादों का परिचय न केवल हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को सुदृढ़ करता है, बल्कि हमारी व्यापक इकोसिस्टम रणनीति को भी मजबूत करता है, जो स्मार्ट कनेक्ट  के साथ कनेक्ट रहने का सहज अनुभव प्रदान करता है, शानदार डिज़ाइन, जीवंत रंग और प्रीमियम निर्माण के साथ-साथ सेगमेंट में अग्रणी हार्डवेयर फीचर्स भी प्रदान करता है, जो मोटोरोला (Motorola) की परंपरा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि ये नए उत्पाद न केवल हमारे पोर्टफोलियो को विस्तार देंगे, बल्कि कनेक्टेड अनुभवों का एक सशक्त और संगठित इकोसिस्टम बनाने पर हमारे फोकस को भी और मज़बूत करेंगे, साथ ही मोटोरोला को एक लाइफस्टाइल टेक्नोलॉजी ब्रांड के रूप में स्थापित करेंगे जो हर श्रेणी में सार्थक नवाचार देने पर केंद्रित है।” मोटो पैड 60 प्रो एक विशाल 10,200mAh बैटरी के साथ आता है, जो पूरे दिन निर्बाध काम और मनोरंजन का अनुभव प्रदान करता है। फॉर्म और फंक्शन को मिलाकर डिज़ाइन किया गया मोटो पैड 60 प्रो  एक आकर्षक पैंटोन  क्यूरेटेड ब्रॉन्ज ग्रीन फिनिश के साथ आता है। यह परिष्कृत रंग टैबलेट के पतले रूप को एक स्टाइलिश ऐज प्रदान करता है, जो प्रो-लेवल प्रदर्शन और एस्थेटिक्स दोनों को सुनिश्चित करता है।

Related posts:

जयपुर में पहले इंटरनेशनल जैम ज्वैलरी शो का शुभारंभ

राजस्थान, भारत का अगला औद्योगिक पावरहाउस - अनिल अग्रवाल, चेयरमैन वेदांता समूह

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयनशिप 2021 का शुभारंभ

वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

फ्लिपकार्ट का नया मार्केटप्लेस मॉडल ‘फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा’ शुरू

10 वर्षों में वेदांता द्वारा सरकारी कोष में 2.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान

भारत की सबसे बड़ी फैशन सेल ‘‘ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल’’ की घोषणा

AN EPIC REVEAL OF THE NEW IPL 2021 JERSEY FOR RAJASTHAN ROYALS AT THEIR HOME STADIUM

पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

Hindustan Zinc celebrates International Women’s Day

कोटक महिन्द्रा बैंक का मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन

HDFC Mutual Fund launches NFO – HDFC Banking & Financial Services Fund for investors, who seek to ge...