ऋतिक-राकेश रोशन पहली बार एक साथ पर्दे पर, मोबिल1 के साथ दिखाया ‘अनफॉरगेटेबल जर्नीज़’ का जज़्बा

उदयपुर : एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, जो भारत में मोबिल ब्रांड के लुब्रिकेंट्स बेचती है, ने अपने ‘अनफॉरगेटेबल जर्नीज़’ कैंपेन की नई विज्ञापन फिल्म लॉन्च की। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपने पिता, मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन के साथ नजर आएंगे और इसमें दुनिया के अग्रणी सिंथेटिक इंजन ऑयल ब्रांड मोबिल 1 को प्रमुखता से दिखाया गया है।
मोबिल 1 एक ऐसा ब्रांड है जो इंजन ऑयल की दुनिया को लगातार नई दिशा देता है। अत्याधुनिक टेक्‍नोलॉजी से लैस यह ब्रांड समय के साथ आगे बढ़ता है और ऐसे हाई परफॉर्मेंस इंजन ऑयल तैयार करता है जो आपके इंजन को लंबे समय तक नया बनाए रखते हैं।
चार्लीन परेरा, मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि मोबिल 1 ने दशकों से सबसे कठिन परिस्थितियों में अपनी काबिलियत साबित की है, चाहे वह लैब हो, सड़कें हों या रेसिंग ट्रैक। लंबे माइलेज के बाद भी इससे जुड़े इंजन बेहतरीन हालत में रहते हैं। मोबिल 1 का वादा है कि हम ग्राहकों को सबसे नई तकनीक और बेहतरीन प्रदर्शन वाला इंजन ऑयल देंगे, जो आपके इंजन को ‘नए जैसा’ बनाए रखे, ताकि आप भारत की सड़कों पर निश्चिंत होकर घूम सकें और जिंदगी का हर पल खुलकर जी सकें।
ऋतिक रोशन, जो 2023 में मोबिल के ब्रांड एम्बेसडर बने थे, ने ‘अनफॉरगेटेबल जर्नीज़’ कैंपेन के अगले अध्याय को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि मोबिल 1 के साथ मेरा जुड़ाव हमेशा बहुत सहज और प्रेरणादायक रहा है। यह एक ऐसा ब्रांड है जो परफॉर्मेंस और इनोवेशन के लिए जाना जाता है-और यही बातें भरोसा जगाती हैं। ‘अनफॉरगेटेबल जर्नीज़’ कैंपेन मेरे उस विश्वास को दर्शाता है कि जिंदगी सिर्फ मंज़िल तक पहुँचने की बात नहीं है, बल्कि उन पलों की बात है जो एक यादगार सफर बनाते हैं। इस कैंपेन ने मुझे खुद एक बेहद खास अनुभव दिया है — पहली बार अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका।
राकेश रोशन ने कहा कि अपने बेटे ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बेहद खास है। यह पल बेहद खास है क्‍योंकि मैंने ऋतिक की शानदार यात्रा देखी है। ‘अनफॉरगेटेबल जर्नीज़’ कैंपेन में हमारा साथ आना इसलिए भी खास है क्योंकि हम दोनों ही बेहतरीन काम के लिए एक जैसा जुनून रखते हैं।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

Vedanta Chairman hails Rajasthan as India's Next Industrial Powerhouse

Big Billion Days 2021 brings unprecedented opportunities for MSMEs & Kiranas and delivers unmatched ...

पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआई मनी ट्रांसफर पर फिर लेकर आया ‘4 का 100 कैशब...

कोविड के दौरान वाई वाई नूडल्स को हुआ जबरदस्त फायदा

शेफ दयाशंकर शर्मा ने लंदन में रेस्टोरेंट हेरिटेज के साथ लॉन्च किया डिलीवरी और होम डाइनिंग अनुभव

हिन्दुस्तान जिंक वर्ष 2024 के लिए भारत की शीर्ष 50 ग्रेट मैनेजर कंपनियों में

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

Tata Steel leads 'vocal for local' mission; to source complete domestic zinc requirement from Hindus...

Indira IVF’s first-born Navya, the flagbearer in the quest to eradicate infertility, celebrates her ...

उदयपुर से शुरू हुए इन्दिरा आईवीएफ के अब देश के विभिन्न हिस्सों में 93 केंद्र

PM Narendra Modi inaugurates Girnar Ropeway