उदयपुर-सिरोही हाईवे के ब्लैक स्पॉट्स सुधरेंगे, 100 करोड़ का बजट जारी

सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता आंकड़ा चिंताजनक, सांसदों ने मिलकर बनाई कार्य योजना
उदयपुर।
उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, सड़क सुरक्षा मानकों का पालन, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरुकता अभियान, यातायात को सुचारू बनाने के उपाय, गुड सेमेरिटियन को बढ़ावा देने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर पांच ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, जल्द होगा सुधार-
उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती जनहानि पर चिंता जताते हुए कहा कि उदयपुर जिले में एक वर्ष में दो हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में 541 की मृत्यु हुई। हम सबकी यह कोशिश है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो और कम से कम जनहानि हो। सांसद रावत ने कहा कि उदयपुर -सिरोही हाईवे पर 6 ब्लैक स्पॉट्स के बारे में उन्होंने केंद्रीय सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से चर्चा की। इस पर ब्लैक स्पॉट्स करेक्शन के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। वहीं, उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर पांच ब्लैक स्पॉट्स के सुधार लिए भी जल्द राशि स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर समन्वित कार्य योजना बनाकर गोल्डन ऑवर्स में घायलों को अस्पताल पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने सड़क किनारे विलायती बबूल के पेड़ों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं, आई रेड सॉफ्टवेयर पर सड़क दुर्घटनाओं के डाटा 48 घंटे में अपडेट करने, ब्लैक स्पॉट्स चिह्नित कर सुधार करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इस पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने विलायती बबूल हटाने के लिए अभियान चलाने, सभी राजकीय व निजी सभी एम्बुलेंस की आई रेड सॉफ्टवेयर पर मैपिंग करवाने, आई रैड डाटा गैप को एक सप्ताह में अपडेट करने और सड़क सुरक्षा जागरुकता लाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।
वर्ष 2030 तक दुर्घटनाओं में 50 फीसदी में कमी लाना लक्ष्य- सांसद सीपी जोशी
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 50 फीसदी की कमी हो। सड़क दुर्घटनाओं में 18-45 वर्ष की आयु के युवा सबसे ज्यादा घायल होते हैं और मृतकों में भी इसी आयु वर्ग की संख्या सबसे ज्यादा है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। मृत्यु होने पर 1.50 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा भी की है।
राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया ने हाईवे पर ओवरलोडिंग, अतिक्रमण, सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चालान बनाने के साथ ही नियमित मॉनीटरिंग भी जरूरी है। हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाएं और हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनाने में निर्धारित मानकों का पालन करें। उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे अतिक्रमण और असामाजिक गतिविधियों का मुद्दा भी उठाया। एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ ने बताया कि सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग के मामलों में एमवी एक्ट के तहत 33 हजार 423 चालान बनाए गए हैं। जिला कलक्टर ने समझाइश और सख्ती के साथ यातायात नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने उदयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोडिंग, क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाने, बारिश के दिनों में हाईवे पर पानी भरने से होने वाली दुर्घटनाओं, पुलिस चौकी खोलने सहित अन्य मुद्दे रखे। उन्होंने टीडी पुलिस थाने के आगे, बारापाल, उमरड़ा, सज्जनगढ़ रोड, गोवर्धन सागर के सामने, प्रताप नगर से पुराना आरटीओ, गोवर्धन विलास में मिराज मॉर्निंग के पास, ढीकली रोड सहित अन्य क्षेत्रों में सड़क मार्ग में खामियों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि गांवों से रोज हजारों लोग मजदूरी के लिए उदयपुर आते हैं। ग्रामीण मार्गों पर रियायती किराये पर रोडवेज बसें चलाने और बसों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया।
संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के मनोनीत सदस्य नारायण लाल चौधरी और प्रभुलाल डिण्डोर ने वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से शहर में यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा से जुडे़ महत्पवूर्ण मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया और महत्पवूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में एडीएम सिटी वारसिंह, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, परिवहन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत

राज्यपाल ने लक्ष्यराज के आमंत्रण पर सिटी पैलेस संग्रहालय का किया अवलोकन

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को सम्मानित किया

Sandeep Choudhary Appointed as National President & Trustee of Viksit Bharat Sankalp Sansthan

नवजात की श्वांस नली का सफल ऑपरेशन

कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी - भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रम...

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1500 से अधिक विद्यार्थी

1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं

उदयपुर के विवेक बंगाल में कांग्रेस के चुनाव कार्डिनेटर

'प्राचीन धातुओं के संरक्षण, तकनीक व वैज्ञानिक अध्ययन' पर सिटी पैलेस में दो दिवसीय 51वां राष्ट्रीय सम...

राइजिंग राजस्थान एमओयू होल्डर्स को प्रत्यक्ष ही मिलेंगे औद्योगिक भूखण्ड

महाकालेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार