उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की मुहिम ‘गरीब के घर खुशियों की दीवाली’ के तहत गुरुवार को वियाल ग्राम के आदिवासी परिवारों के संग दीप जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया गया।संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि निदेशक वंदना अग्रवाल की टीम ने आदिवासी बहुल क्षेत्र वियाल के निर्धन और विधवाओं के घर में दीपक जलाकर उन्हें बर्तन,मिठाई और भोज्य सामग्री भेंट कर सार्थक दीवाली मनाई । संस्थान से सहयोग पाकर गरीब माताएं और बंधु अति प्रसन्न हुए। इन गरीबों की खुशी से चमकती आंखे दिल सकून देने के साथ और ज्यादा मदद करने की प्रेरणा देने वाली रही।
गरीबों के घर हँसी-खुशी के दीप जले
