उदयपुर। उदयपुर की गार्गी शर्मा ने पहले प्रयास में ही आर.ए.एस. परीक्षा 2018 में संपूर्ण राज्य में 142वां स्थान प्राप्तकर शहर को गौरवान्वित किया है। केंद्रीय विद्यालय क्र. 2 उदयपुर से पढक़र रामजस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.एस.सी (ओनर्स) बॉटनी करने वाली गार्गी के पिता डॉ. श्रीराम शर्मा मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर एवं राजकीय अनुसंधान केंद्र उदयपुर के प्रभारी हैं। माता डॉ. अंतिम शर्मा बीएड कॉलेज में प्राचार्य तथा गार्गी के भाई पार्थ शर्मा भी आर.ए.एस. परीक्षा 2016 में चयनित होकर अतिरिक्त कोषाधिकारी के रूप में कोषालय उदयपुर में पदस्थापित हैं। गार्गी ने अपने चयनित होने का श्रेय माता, पिता और भाई को दिया है।
उदयपुर की गार्गी शर्मा का आर.ए.एस. परीक्षा में 142वां स्थान
