आदिकाल से ही मेवाड़ कलाओं का संरक्षक, पूर्वजों ने यहां की कलाओं-कलाकारों को आश्रय-प्रोत्साहन देने में अग्रणी भूमिका निभाई है : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ 

लोक संस्कृति, कला और कलाकारों को मिला मंच, सिटी पैलेस में तीन दिवसीय जनजाति कला प्रदर्शनी का शुभारंभ
उदयपुर। जनजाति क्षेत्र की लोक संस्कृति एवं कला को मंच देने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान व महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में सिटी पैलेस परिसर में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, टीएडी आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़ और मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के आतिथ्य में हुआ। इसमें टीआरआई की ओर से संचालित बनफूल आर्ट स्टूडियो के कलाकारों सहित अन्य जनजाति कलाकारों की कृतियों का प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी व महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि आदिकाल से ही मेवाड़ कलाओं का संरक्षक रहा है। हमारे पूर्वजों ने यहां की कलाओं और कलाकारों को आश्रय और प्रोत्साहन देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। एक बार पुनः लोक कलाओं के संरक्षण का माध्यम बनने का अवसर पाकर गर्वित और हर्षित महसूस कर रहे हैं। मेवाड़ राजपरिवार का आदिवासियों व उनकी कला-संस्कृति से गहरा जुड़ाव प्राचीनकाल से ही चला आ रहा है, जिसका निर्वहन करते समय सदैव अपनत्व की अनुभूति होती है। उन्होंने सभी पर्यटकों से प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने कहा कि जनजाति अंचल की संस्कृति और कलाएं अद्भुत हैं। आदिवासी महिलाएं घरों की दीवारों पर मांडने करती हैं, वह लोक कला का उत्कृष्ट रूप हैं। ऐसी की कलाओं को संरक्षण देने तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के प्रयास अनुकरणीय हैं।
सीएम भजनलाल व टीएडी मंत्री खराड़ी जनजाति अंचल की संस्कृति और कलाओं को दे रहे संबल :
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की गौरवमयी कला-संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सतत प्रयासरत है। इसी कड़ी में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी के निर्देशन में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जनजाति अंचल की संस्कृति और कलाओं को संबल देने के लिए कार्य कर रहा है। विभाग की ओर से टीआरआई में बनफूल स्टूडियो स्थापित किया गया है, जिसमें आदिवासी कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार से महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के साझे में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सिटी पैलेस में शुभारंभ किया गया है।
कैनवास, पंखों, कपड़ों पर उकेरे चित्रों, काष्ठ की कलाकृतियों को देखकर पर्यटक अभिभूत हुए :
टीआरआई निदेशक ओपी जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में बनफूल स्टूडियो से जुडे कलाकारों के अलावा आदिवासी समाज के उत्कृष्ट चित्रकारों, भित्ति चित्र कलाकारों आदि की कृतियों का प्रदर्शन किया गया है। इसमें मांडना कला, पक्षियों के पंखों पर चित्रकारी, काष्ठ कृतियां आदि को शामिल किया है। पर्यटक प्रदर्शनी अवलोकन के साथ ही कृतियां खरीद भी सकते हैं। इसका भुगतान सीधे कलाकारों को प्राप्त होगा। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व टीआरआई के अधिकारी, लोक कलाकार, महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के पदाधिकारी आदि भी उपस्थित रहे। सिटी पैलेस परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे देसी-विदेशी पर्यटकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आदिवासी कलाकारों द्वारा कैनवास, पंखों, कपड़ों पर उकेरे चित्रों तथा काष्ठ की कलाकृतियों को देखकर पर्यटक अभिभूत हो उठे। आदिवासी लोक संस्कृति और जीवन चर्चा पर आधारित भित्ति चित्रों को बहुत देर तक निहारा तथा उनके भीतर के भावों का समझने का प्रयास किया। कई पर्यटकों ने हाथों हाथ कई कलाकृतियां क्रय भी की।

Related posts:

कृतज्ञता भाव ही खुशी: प्रशांत अग्रवाल

जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान

उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये

फ़ाइबर निर्मित दो विशाल हाथियों का अनावरण 

“साइबर किड्स” इंटर-स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न

Hindustan Zinc Honored with 2 Awards at the Prestigious CSR Impact Awards 2024

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

एक दिव्यांग के खड़े होने का मतलब परिवार का खड़ा होना 

जटिल सर्जरी से नवजात को मिला नया जीवन

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

हिन्दुस्तान जिंक की संस्कृति मिलजुल कर कार्य करने की है : अरूण मिश्रा

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास