उदयपुर। शासन सचिवालय जयपुर में उच्चशिक्षा मंत्री भवंरसिंह भाटी ने मंगलवार को राजस्थान उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक ली। बैठक में प्रो. दरियावसिंह चुण्डावत सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में राज्य के उच्च शिक्षा के विकास, नवाचारों से सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे शोध एवं अनुसंधान, शिक्षण-प्रशिक्षण की नवीन प्रविधियों के अनुप्रयोग और सुदूर क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की इजी एक्सेसिबिलिटी के लिए आवश्यक के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान ( RUSA ) के अन्तर्गत विश्वविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय को प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि के सन्दर्भ परिचर्चा की ।
राजस्थान उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न
