उदयपुर में चैम्पियन प्राइम सैलून तैयार, हर सर्विसेज के लिए अलग से एरिया बनाए

9 जुलाई को होगा 12वें शोरूम का उदघाटन, 15 अगस्त तक स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा
किड्स के लिए बाइक और कार वाली चेयर
उदयपुर।
हेयरकट और स्टाइलिंग के लिए राजस्थान का सबसे नामी चैम्पियन सैलून ने उदयपुर में अब चैम्पियन प्राइम सैलून तैयार किया है जो राजस्थान का सबसे बड़ा सैलून है। यह उदयपुर के शक्तिनगर में स्थित इमारत पर दूसरे फ्लोर पर स्थित है। इसका उद्घाटन 9 जुलाई को होगा।
चैम्पियन सैलून के डायरेक्टर दुर्गेश सेन, जमनेश सेन एवं कमलेश सेन ने बताया कि शक्तिनगर स्थित चैम्पियन प्राइम बिल्डिंग में इसको तैयार किया गया है। यहां आने वाले ग्राहकों का ध्यान रखते हुए बाहर व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा भी है। यह चैम्पियन का 12वां शोरूम होगा लेकिन चैम्पियन प्राइम अपने आप में अलग ही विशेषता होगी क्योंकि इसको डिजाईन करने में कई चीजों और खासकर ग्राहकों की पसंद का पूरा ख्याल रखा गया है।


कमलेश सेन ने बताया कि इसका शुभारंभ परिवार के वरिष्ठ सदस्य दुर्गेश सेन 9 जुलाई की सुबह 11 बजे करेंगे। उद्घाटन पर खास ऑफर दिया जा रहा है और इसके तहत यहां आने वाले ग्राहकों को 15 अगस्त तक 20 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। कमलेश सेन ने बताया कि ये राजस्थान का सबसे बड़ा और लग्जऱी सैलून होगा जहां पर ग्राहकों की सुंदरता और ग्रूमिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसे प्रीमियम बनाया गया है। इसके तहत हर सर्विसेज के लिए अलग से स्थान बनाए गए है, जैसे पॉम एंड सोल, लॉज, हैयर वॉल्ट रूम, पॉलिस एंड पॉप रूम, वेडिंग वाइप रूम, शैम्पू स्टेशन, ग्लेम एंड ग्लो एरिया, ग्रोम एंड ग्रो एरिया, हेयर स्पा रूम, कांउसलिंग रूम और किड्स सेक्शन होगा। किड्स के लिए बाइक और कार वाली चेयर होगी। इसके अलावा यहां पर टैटू आर्ट, पियर्सिंग, नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, हेयर एक्सटेंशन, हेयर पैचिंग, डर्मा फेशियल, हाइड्रा फेशियल, कार्बन फेशियल ट्रीटमेंट, एचडी मेकअप सर्विस एचडी और बच्चों के लिए विशेष सैलून सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
कमलेश सेन ने बताया कि बेहतरीन हाइजीन, अनुभवी प्रोफेशनल्स और लग्जऱी माहौल यहां मिलेगा और वह भी सब कुछ एक ही छत के नीचे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस लक्जरी सैलून में एक साथ 50 ग्राहकों को हम सर्विस देंगे यानि की वेटिंग का झंझट ही नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इसे डिजाईन करने से पहले हमारे ग्राहकों का फीडबैक जो सामने आया उसको इसमें शामिल किया है। इसी के तहत हमने इसे ऑल-इन-वन फैमिली सैलून के रूप में तैयार किया है। उन्होंने बताया कि हमारा स्टाफ पूरी तरह से प्रशिक्षित है और जो कुछ नया इस फील्ड में है उसे अपनाया है और नित नया करने की सोचते है। हम अपने हेयर कटिंग और स्टाइलिंग की श्रेष्ठता और मौलिकता के लिए जाने जाते हैं। हमारी हेयर सैलून सेवाओं में हेयरकट और स्टाइल और विभिन्न प्रकार के हेयर ट्रीटमेंट शामिल हैं।
सैलून एकेडमी भी :
सेन ने बताया कि यहां पर ग्लेम स्कूल के नाम से सैलून एकेडमी भी होगी। इसमें यहां पर नॉलेज और आर्ट को सीखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और वह भी अफोर्डेबल फीस के साथ।
चैंपियन सैलून के बारे में जानिए :
चैंपियन सैलून परिष्कृत उपभोक्ताओं के लिए एक ब्रांड है जो असाधारण प्रतिभा के साथ अंतर्राष्ट्रीय अनुभव की तलाश में है जो अपने कौशल को निखारने और विकसित करने के लिए निरंतर यात्रा में अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। ये सैलून प्रीमियर हेयर, स्किन, बॉडी, हाथ और पैरों की सेवाओं के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन हैं। वर्ष 2000 में उदयपुर शहर में इसकी शुरूआत की गई। चैंपियन सैलून का मुख्य उद्देश्य हमारे ग्राहकों के बीच शीर्ष पायदान की सौंदर्य सेवाएं प्रदान करना है। एक ऐसा ब्रांड और टीम हैं जो यहां आने वाले ग्राहकों को हमारे स्टाइलिंग अनुभव के माध्यम से वह सब कुछ देंगे जो आपको चाहिए।

Related posts:

Pluto Hospital Launches MISSO, Himmatnagar’s First AI-Based Robotic Joint Replacement System

राजस्थान विद्यापीठ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एमबीए में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल से न...

वरिष्ठ राजनेता बृजेश सिंह ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भेंट

Atypical Advantage and Nexus Select Malls Unite for an Inclusive Independence Day Celebration

पांच माह के बच्चे के सिर की गांठें व सिर में भरे पानी का सफल ऑपरेशन

टाटा मोटर्स का देशव्यापी मेगा सर्विस कैम्प शुरू

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

Big Billion Days 2021 brings unprecedented opportunities for MSMEs & Kiranas and delivers unmatched ...

हिन्दुस्तान जिंक ने देबारी में कचरा संग्रहण के लिए दिए ईवी वाहन, दो गावों के 3 हजार परिवार लाभान्वित...

HDFC Bank Parivartan launches #EnginesOffcampaign in 40 cities

दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल उपचार

CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan