वागड़-मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान की बैठक में छात्रावास भवन निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

उदयपुर। प्रजापति समाज के वागड़-मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान की बैठक संभागीय अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापति (सराड़ा) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि भैरूलाल प्रजापति (लकड़वास) रहे। संस्थान महामंत्री भगवानलाल झांखरी ने संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए “सबका साथ, सबका प्रयास” की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि बैठक में तय किया गया कि छात्रावास भवन के वर्तमान ढांचे को “लॉक एंड की” की स्थिति तक पूर्ण किया जाएगा। इसके साथ प्रथम तल पर छात्रों के लिए कमरों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। निर्माण समिति के संयोजक व सहायक अभियंता सोहनलाल ने विस्तृत निर्माण कार्य योजना और व्यय का अनुमान प्रस्तुत किया।
योजना: एक चौखला – एक कक्ष निर्माण :
संस्थान की “एक चौखला – एक कक्ष निर्माण” योजना पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मोडीलाल सेम्बारा ने सभी चौखलाध्यक्षों से अनुरोध किया कि यह भवन समाज की अमूल्य धरोहर है और प्रत्येक चौखले से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि एक कमरा बनाना किसी भी चौखले के लिए कठिन नहीं है, छोटे चौखले आपस में मिलकर भी एक कक्ष का निर्माण कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 31 दिसंबर तक प्रति कक्ष की स्वीकृत राशि ₹2,51,000/- ही मान्य रहेगी।

Related posts:

महादेव मंदिर और चारभुजानाथ मंदिर में दीप यज्ञ का आयोजन

48 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

नवाचारों से युक्त रहा सुविवि का 29वां दीक्षांत समारोह

महिला उद्यमियों की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन

धर्मराजजी बावजी मंदिर के जीर्णाेद्धार का कार्यक्रम 18 से

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

लाल बावा के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्रीजी प्रभु में तीन दिवसीय मनोरथ का होगा भव्य आयोजन

झीलों की नगरी में केंद्रीय महिला एवं स्वास्थ्य मंत्रालय का चिंतन शिविर का आगाज़

शिविर में 107 यूनिट रक्तदान

पहल जैन ने खेलो इंडिया लीग में जीता रजत पदक

फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India