हिन्दुस्तान जिंक का इकोजेन 75 प्रतिशत कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ ग्रीन मेटल में अग्रणी

सस्टेनेबल भविष्य के लिए इकोजेन औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन को बढ़ावा देने और भारत के विकसित भारत के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण मेटल
उदयपुर :
विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और वैश्विक स्तर पर शीर्ष पाँच चांदी उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिंक, अपने अग्रणी कम कार्बन जिंक ब्रांड, इकोजेन के साथ सस्टेनेबल नेतृत्व को आगे बढ़ा रहा है। एशिया के पहले कम कार्बन जिंक के रूप में, इकोजेन पारंपरिक जिंक की तुलना में 75 प्रतिशत से अधिक कम कार्बन तीव्रता प्रदान कर हरित विनिर्माण में नए मानक स्थापित करता है और भारत के प्रमुख विकास क्षेत्रों जैसे ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर में कम कार्बन सप्लाई चेन को बढ़ावा देगा।
रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग से उत्पादित और हिन्दुस्तान जिंक के आरईएसीएच प्रमाणन द्वारा समर्थित, यह उत्पाद रेस्पोसिंबल मैन्यूफेक्चरिंग के ग्लोबल स्टेण्डर्ड के अनुरूप है। अनुमान है कि स्टील को गैल्वेनाइज करने में इकोजेन के हर टन के उपयोग से लगभग 400 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकेगा।
इकोजेन, हिन्दुस्तान जिंक की अपने मुख्य परिचालनों में सस्टेनेबिलिटी को शामिल करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, जो जिम्मेदार संसाधन उत्पादन में एक परिवर्तनकारी कदम है। उन्नत तकनीक को रिन्यूएबल एनर्जी के साथ जोड़कर, हिन्दुस्तान जिंक अपने परिचालनों को ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों के साथ संरेखित करना और सकारात्मक जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाना जारी रखता है। जैसे-जैसे दुनिया भर के उद्योग कम कार्बन वाली सामग्रियों की ओर बढ़ रहे हैं, जलवायु के अनुकूल धातुओं की मांग बढ़ रही है। इकोजेन भारत में निर्मित, उच्च-प्रदर्शन, कम कार्बन वाला जिंक समाधान प्रदान करके इस आवश्यकता को पूरा करता है जो गुणवत्ता, विश्वसनीयता या मजबूती से समझौता किए बिना औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन का समर्थन करता है और साथ ही विकसित भारत के विजन में योगदान देता है।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ, अरुण मिश्रा ने कहा कि हमारे लिए सस्टेनेबिलिटी और नवाचार केवल रणनीतिक प्राथमिकताएँ ही नहीं हैं, बल्कि ये हमारे संचालन का आधार भी हैं। इकोजेन, प्रौद्योगिकी और सतत नवाचार के माध्यम से पारंपरिक उद्योगों की पुनर्कल्पना में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। जिंक उत्पादन के कार्बन फुटप्रिंट को कम करके, हम विश्व में सभी ग्राहकों को उनके सस्टेनबिलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बना रहे हैं, साथ ही जिम्मेदार खनन और विनिर्माण प्रथाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं। हमारा ध्यान ऐसे उत्पादों के विकास पर केंद्रित है जो कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था में वैश्विक परिवर्तन को सक्षम और अधिक गति प्रदान करें।
एशिया, यूरोप, अमेरिका और अन्य 40 से अधिक देशों में फैले अपने आपूर्ति नेटवर्क के साथ, हिन्दुस्तान जिंक इकोजेन को वैश्विक स्तर पर अपनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। अपनी मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का लाभ उठाते हुए, कंपनी का लक्ष्य इकोजेन को सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध उद्योगों के लिए पसंदीदा कम कार्बन जिंक समाधान के रूप में स्थापित करना है। विश्व स्तरीय उत्पादन सुविधाओं, रिन्यूएबल एनर्जी उपयोग और एक मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के संयोजन से, हिन्दुस्तान जिंक अपने ग्राहकों को जिम्मेदारी से उत्पादित सामग्री प्रदान करने पर केंद्रित है।
एकीकृत उत्पादन में वैश्विक अग्रणी के रूप में हिन्दुस्तान जिंक दक्षता, नवाचार और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए, परिष्कृत जिंक और चांदी सहित अपने विविध पोर्टफोलियो का विस्तार जारी रखे हुए है। इकोजेन के साथ, हिन्दुस्तान जिंक सस्टेनेबल मेटल्स में अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी भूमिका की पुष्टि करता है, भारत को कम कार्बन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर एवं जिम्मेदार विनिर्माण में नए वैश्विक मानक स्थापित करता है।

Related posts:

सकारात्मक सोच से होगा जीवन सफलः प्रशान्त अग्रवाल

हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

Hindustan Zinc partners with Inland EV Green Services for the deployment of EV trucks for green logi...

रेयांश उपाध्याय का गोल्ड मैडल जीतने पर स्वागत, किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बना रेयांश

Hindustan Zinc Integrates AI to Optimize Zinc Production Processes

गीतांजली में श्री अमोघ लीला प्रभुजी का “सफलता के रहस्य” पर व्याख्यान

दिव्यांगजन ऑपरेशन शिविर शुरू

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 51वीं अखिल भारतीय खनन बचाव प्रतियोगिता का आगाज़

Hindustan Zinc celebrates International Women’s Day

PM Narendra Modi inaugurates Girnar Ropeway

HDFC Bank to bear cost of COVID-19 vaccination for employees

अंतर्राष्ट्रीय ईएसजी एवं पर्यावरणीय और सामाजिक निष्पादन के लिए सर्वोत्तम मानकों पर वेदांता का विशेष ...