रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी

‘रसना बिलकुल फ्री’ कैम्पेन लॉन्‍च

उदयपुर दुनिया के सबसे ज्‍यादा बिकने वाले सॉफ्ट ड्रिंक कंसन्‍ट्रेट और मेक इन इंडिया के आइकॉन रसना ने एक नया ऐड कैम्‍पेन लॉन्‍च किया है। इस कैम्‍पेन के तहत भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी पेटीएम के साथ भागीदारी में रसना के ग्राहकों को 100% तक कैशबैक दिया जा रहा है। रसना के 32 ग्‍लास, 10 ग्‍लास और 5 रुपये के पैक खरीदने वाले ग्राहकों को तुरंत कैशबैक मिलेगा।

ग्राहक पैक को खरीदने के बाद पैक के पेटीएम क्‍यूआर कोड को पेटीएम ऐप के माध्‍यम से स्‍कैन कर इस कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कैशबैक के अलावा मूवी‍ टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज, आदि पर भी कई ऑफर्स उपलब्‍ध हैं। पेटीएम के साथ यूजर्स को भुगतान के विकल्‍पों का लचीलापन मिलता है, जैसे पेटीएम वालेट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्‍टपेड (बाय नाऊ, पे लेटर), नेटबैंकिंग, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स, आदि।

रसना ने विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म्‍स, जैसे टीवी, सोशल मीडिया, प्रिंट, आदि पर एक कैम्‍पेन शुरू किया है और अपने नये एम्‍बेसेडर ‘छोटा भीम’ की पेशकश भी की है। रसना का यह टीवी विज्ञापन कैम्‍पेन कई चैनलों पर रिलीज किया गया है, जिसमें वह किसी उपलब्धि की पार्टी के लिये एक माँ से बात करता है और कैशबैक ऑफर की घोषणा करने के बाद रसना गर्ल के साथ मशहूर लाइन ‘आई लव यू रसना’ कहता है।

रसना के उत्‍पाद स्‍वस्‍थ होने और फलों के स्‍वाद के लिये जाने जाते हैं, जिनमें फलों का सत्‍व, 11 विटामिन्‍स, खनिज और ग्‍लूकोज होते हैं। यह कई फ्‍लेवर्स में उपलब्‍ध हैं, जैसे नागपुर संतरा, अल्‍फोंसो आम, अमेरिकन पाइनेपल, शाही गुलाब, कूल खस, केसर इलायची, मसाला नींबू, शिकंजी लिम्‍बू पानी, लीची और काला खट्टा।

रसना ग्रुप के चेयरमैन पिरुज़ खम्‍बाटाने कहा, हमें भारत के सबसे बड़े पेमेंट प्‍लेटफॉर्म पेटीएम के साथ जुड़ने पर गर्व है। इससे हमें उन लाखों यूजर्स तक पहुँचने में मदद मिलेगी, जो रोजाना के भुगतानों के लिये पेटीएम का इस्‍तेमाल करते हैं। दोनों ही ब्राण्‍ड गर्व से भारत में निर्मित हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी हैं। इस भीषण गर्मी में रसना एक जरूरत है, इसलिये 100% तक का कैशबैक किसी वरदान से कम नहीं है। ‘रसना बिलकुल फ्री’ समाज के मध्‍यम-वर्ग और निचले तबकों के लिये एक आशीर्वाद है, जो आदर्श रूप से रसना के लक्षित ग्राहक हैं।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरेन्‍द्र यादवने कहा, रसना ऐसा सॉफ्ट ड्रिंक है, जिसे देशभर में काफी पसंद किया जाता है और हम गर्मी के दौरान उपभोक्‍ताओं को थोड़ी राहत देने के लिये रसना के साथ भागीदारी करके बहुत खुश हैं। उपभोक्‍ताओं को प्राथमिकता देने वाले ब्राण्‍ड के तौर पर पेटीएम ने भारत में क्‍यूआर कोड की क्रांति को जन्‍म दिया है और यूजर्स को पेटीएम वालेट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्‍टपेड (बाय नाऊ, पे लेटर), नेटबैंकिंग, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स, आदि के माध्‍यम से सुविधाजनक डिजिटल भुगतान करने में समर्थ बनाया है। 

Related posts:

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

The youngest patient in Gujarat, a 15-year-old, undergoes Heart Transplant at CIMSMulti Super Specia...

Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad

Strengthening Brand Leadership in North India Hitachi aims high for Rajasthan’s promising Air Condit...

14,000 से अधिक किराना दुकानें फ्लिपकार्ट से जुड़ी

मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर फ्रैंचाइजी चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्रा. लि. के साथ शुरू कीजिए ...

Flipkart partners with Max Fashion to bring affordable high-quality fashion to Indian consumers

डायकिन इंडिया अपने आरएंडडी सेंटर में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति बढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *