वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

उदयपुर। पूरी दुनिया में प्रीमियम ब्राण्डेड लुब्रिकेन्ट्स और ऑटोमोटिव सर्विसेज का अग्रणी आपूर्तिकर्ता वैल्वोनलाइन क्यू मिन्स प्रा. लि. ने अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की है, जिसके अंतर्गत वे पूरे देश के मेकैनिकों तक पहुँच रहे हैं। उन्हें ‘सुरक्षा किट’ प्रदान कर रहे हैं और अनलॉक के बाद के जरूरी सुरक्षा दिशा-निर्देशों पर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। अपनी सुरक्षा पहल के अंतर्गत वैल्वोलाइन ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर जैसे लगभग 100 बाजारों में 70,000 से ज्यादा सुरक्षा किट्स का वितरण किया और आज उदयपुर बाजार में मेकैनिकों तक पहुंच भी बनाई। इस सुरक्षा किट में 4 मास्क, 100 एमएल का सैनिटाइजर और एक कैप शामिल है।
वैल्वोलाइन क्यूसमिन्स प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कालिया ने कहा कि वैल्वोलाइन उच्चतम विश्वास से जुडा हुआ है, इसलिये हमारे सभी कर्मचारियों, उपभोक्ताओं, बिजनेस पार्टनर्स और जिस समुदाय में हम सभी रहते हैं, उसकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन सुरक्षा किट्स के वितरण द्वारा वैल्वोलाइन सुनिश्चित करना चाहता है कि फ्रंट लाइन के सभी लोग सुरक्षित ढंग से काम करें और उनके स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जाएगा। वैल्वोलाइन में हम मानते हैं कि हम सभी को सुरक्षित रखने में हममें से प्रत्येक की अनिवार्य भूमिका होगी। वैल्वोवलाइन ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है कि उनका अपने सभी साझीदारों और मेकैनिकों के साथ जुड़े रहना इस श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग है। चूंकि बाजार सुरक्षित तरीके से खुल रहे हैं, इसलिये काम के मोर्चे पर स्वच्छता और सैनिटाइजेशन सबसे बडी प्राथमिकता बन जाते हैं। यह सीएसआर पहल सरकार की सलाह के अनुसार मेकैनिकों के कार्यस्थल को सुरक्षित रखने पर उन्हें जागरूक भी कर रही है, उन्हें जोखिमों की जानकारी दे रही है और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा उसका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित कर रही है।

Related posts:

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

सोलर-रेफ्रीजरेटर पर दो दिवसीय कार्यक्रम 4 व 5 को

स्वयं के दैनिक व्यवहार में बदलाव कर लें पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प- अरूण मिश्रा

JK Tyre ties-up with Hyundai Motor India to drive growth in the OEM segment

कोविड-19 के दौरान नजऱअंदाज़ न करें स्तन कैंसर के शुरूआती संकेतों को

फिक्की और ओयो ने मिलकर पहली बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की

How to add money in Paytm Wallet Using UPI

PM Narendra Modi inaugurates Girnar Ropeway

हिंदुस्तान जिंक चंदेरिया संयंत्र को मिली बीआईएस प्रमाणिकता

Skoda Slavia arrives in the Indian market

PW student Kushagra from Bhiwadi, Rajasthan Achieved AIR 1 in CA Inter via online classes