वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

उदयपुर। पूरी दुनिया में प्रीमियम ब्राण्डेड लुब्रिकेन्ट्स और ऑटोमोटिव सर्विसेज का अग्रणी आपूर्तिकर्ता वैल्वोनलाइन क्यू मिन्स प्रा. लि. ने अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की है, जिसके अंतर्गत वे पूरे देश के मेकैनिकों तक पहुँच रहे हैं। उन्हें ‘सुरक्षा किट’ प्रदान कर रहे हैं और अनलॉक के बाद के जरूरी सुरक्षा दिशा-निर्देशों पर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। अपनी सुरक्षा पहल के अंतर्गत वैल्वोलाइन ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर जैसे लगभग 100 बाजारों में 70,000 से ज्यादा सुरक्षा किट्स का वितरण किया और आज उदयपुर बाजार में मेकैनिकों तक पहुंच भी बनाई। इस सुरक्षा किट में 4 मास्क, 100 एमएल का सैनिटाइजर और एक कैप शामिल है।
वैल्वोलाइन क्यूसमिन्स प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कालिया ने कहा कि वैल्वोलाइन उच्चतम विश्वास से जुडा हुआ है, इसलिये हमारे सभी कर्मचारियों, उपभोक्ताओं, बिजनेस पार्टनर्स और जिस समुदाय में हम सभी रहते हैं, उसकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन सुरक्षा किट्स के वितरण द्वारा वैल्वोलाइन सुनिश्चित करना चाहता है कि फ्रंट लाइन के सभी लोग सुरक्षित ढंग से काम करें और उनके स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जाएगा। वैल्वोलाइन में हम मानते हैं कि हम सभी को सुरक्षित रखने में हममें से प्रत्येक की अनिवार्य भूमिका होगी। वैल्वोवलाइन ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है कि उनका अपने सभी साझीदारों और मेकैनिकों के साथ जुड़े रहना इस श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग है। चूंकि बाजार सुरक्षित तरीके से खुल रहे हैं, इसलिये काम के मोर्चे पर स्वच्छता और सैनिटाइजेशन सबसे बडी प्राथमिकता बन जाते हैं। यह सीएसआर पहल सरकार की सलाह के अनुसार मेकैनिकों के कार्यस्थल को सुरक्षित रखने पर उन्हें जागरूक भी कर रही है, उन्हें जोखिमों की जानकारी दे रही है और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा उसका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित कर रही है।

Related posts:

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रेरणात्मक ओरिए...

JK Tyre Q2FY25 net profits stood at Rs.144 crore

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी

कैंसर अवेयरनेस पर परिचर्चा

नारायण सेवा के सभी परिसरों में झंडारोहण

HDFC Bank net profit rises

हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत

दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन

महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित

विश्व डायबिटीज डे पर नर्सेज को दी रोगियों की देखभाल की ट्रेनिंग

TECNOcelebrates 8Mn customers in India ; announces winners of Great TECNO Festival

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *