वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

उदयपुर। पूरी दुनिया में प्रीमियम ब्राण्डेड लुब्रिकेन्ट्स और ऑटोमोटिव सर्विसेज का अग्रणी आपूर्तिकर्ता वैल्वोनलाइन क्यू मिन्स प्रा. लि. ने अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की है, जिसके अंतर्गत वे पूरे देश के मेकैनिकों तक पहुँच रहे हैं। उन्हें ‘सुरक्षा किट’ प्रदान कर रहे हैं और अनलॉक के बाद के जरूरी सुरक्षा दिशा-निर्देशों पर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। अपनी सुरक्षा पहल के अंतर्गत वैल्वोलाइन ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर जैसे लगभग 100 बाजारों में 70,000 से ज्यादा सुरक्षा किट्स का वितरण किया और आज उदयपुर बाजार में मेकैनिकों तक पहुंच भी बनाई। इस सुरक्षा किट में 4 मास्क, 100 एमएल का सैनिटाइजर और एक कैप शामिल है।
वैल्वोलाइन क्यूसमिन्स प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कालिया ने कहा कि वैल्वोलाइन उच्चतम विश्वास से जुडा हुआ है, इसलिये हमारे सभी कर्मचारियों, उपभोक्ताओं, बिजनेस पार्टनर्स और जिस समुदाय में हम सभी रहते हैं, उसकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन सुरक्षा किट्स के वितरण द्वारा वैल्वोलाइन सुनिश्चित करना चाहता है कि फ्रंट लाइन के सभी लोग सुरक्षित ढंग से काम करें और उनके स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जाएगा। वैल्वोलाइन में हम मानते हैं कि हम सभी को सुरक्षित रखने में हममें से प्रत्येक की अनिवार्य भूमिका होगी। वैल्वोवलाइन ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है कि उनका अपने सभी साझीदारों और मेकैनिकों के साथ जुड़े रहना इस श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग है। चूंकि बाजार सुरक्षित तरीके से खुल रहे हैं, इसलिये काम के मोर्चे पर स्वच्छता और सैनिटाइजेशन सबसे बडी प्राथमिकता बन जाते हैं। यह सीएसआर पहल सरकार की सलाह के अनुसार मेकैनिकों के कार्यस्थल को सुरक्षित रखने पर उन्हें जागरूक भी कर रही है, उन्हें जोखिमों की जानकारी दे रही है और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा उसका उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित कर रही है।

Related posts:

गोवर्धन सागर में दीपदान कर जल संरक्षण का संकल्प लिया

Flipkart’s The Big Billion Days brings festive cheer like never before for MSMEs and Consumers acros...

पारस हेल्थकेयर का आगरा में कोई अस्पताल नहीं

उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर भरा पानी, 6 घंटे बाद खुला जाम

राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के विजेताओं का सम्मान

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का भव्य प्रथम दीक्षांत समारोह

सिडबी ने अधिकाधिक एमएसएमई इकाइयों की ट्रेड्स पर भागीदारी के लिए स्वावलंबन आपात प्रतिक्रिया निधि की प...

यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

दिव्यांग दम्पति व बच्चे की मदद

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S MOHAMMED KAIF SHINES BRIGHT AS INDIA WINS THE SAFF UNDER-17 CUP IN BHUTAN

इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...