उदयपुर : अखिल भारतीय इंस्टिटूट मेडिकल साइंस न्यू दिल्ली में एम्स स्टूडेंट एसोसिएशन 2025 द्वारा प्रति वर्ष आयोजित राष्ट्रीय स्तर मेडिकल कॉलेजों की खेलकूद प्रतियोगिता में उदयपुर के हर्षित साहू ने सात तथा वसुंधरा चौहान ने पांच पदक जीत कर की पदको की बरसात कर दी।
तृतीय वर्ष एमबीबीएस इएसआईसी अलवर मेडिकल कॉलेज में अध्ययन हर्षित साहू ने मैन्स फ्री स्टाइल रीले, मिक्स फ्री स्टाइल रीले, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक मे स्वर्ण पदक, 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक तथा 100 मीटर फ्री स्टाइल मे रजत पदक तथा 50 मीटर बटर स्ट्रोक मे कास्य पदक प्राप्त किया।
तृतीय वर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज में अध्ययन वसुंधरा चौहान ने 4×50 मीटर मिक्स फ्री स्टाइल रीले मे स्वर्ण, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर फ्री स्ट्रोक मे रजत पदक तथा 50 मीटर बैक स्ट्रोक , 50 मीटर फ्री स्टाइल मे कास्य पदक प्राप्त किया। दोनों ने स्विमिंग कोच दिलीप सिंह चौहान से तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
हर्षित साहू ने सात व वसुंधरा चौहान ने पांच पदक जीते
