मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा

उदयपुर : अजमेर मंडल के 15 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़- उदयपुर खंड पर स्थित मावली स्टेशन पर भी विकास कार्य किया जा रहे हैं जिस पर लगभग 21 करोड रुपए का खर्च आएगा। कार्य को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मावली स्टेशन पर 1428 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ की लागत से नई स्टेशन बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसके अंतर्गत मैन स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म शेल्टर और बुकिंग काउंटर का कार्य पूर्ण हो गया है और सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जारी है। 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सतही कार्य और कॉलम खड़े करने से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं । लगभग 9 हजार स्क्वायर मीटर सर्कुलेटिंग एरिया का सरफेसिंग का कार्य जारी है साथ ही 1315 स्क्वायर मीटर क्षेत्र के पार्किंग एरिया की सरफेसिंग भी जारी है । पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का कार्य पूर्ण हो गया है, कोच इनफॉरमेशन बोर्ड का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है ।स्टैंडर्ड रेम्प, दिव्यांगजन पार्किंग और लो हाइट टिकट बुकिंग काउंटर का काम भी जारी है। दो नई लिफ्ट लगाई जा रही है। आर्ट और कल्चर संबंधित कार्य लगभग 1 हजार स्क्वायर मीटर में किए जा रहे हैं । वेटिंग हॉल, शौचालय, नई सेकंड एंट्री विकसित की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य में और अधिक तेजी लाने को निर्देशित किया है।

Related posts:

दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल

अतुलनीय उदयपुरः विरासत, समाज एवं दृष्टि विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू 

तीन संतों का आध्यात्मिक मिलन

आरसीएम की रूपांतरण यात्रा को उदयपुर में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण

सिटी पेलेस में अश्व पूजन

ताबीश की चिकित्सक बनने की तमन्ना

प्रख्यात लोककलाविज्ञ और भारतीय लोक कला मंडल के पूर्व निदेशक डा. महेंद्र भानावत का निधन

विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन

रोटरी मीरा द्वारा विद्यार्थियों को 200 स्वेटर वितरित