मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा

उदयपुर : अजमेर मंडल के 15 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़- उदयपुर खंड पर स्थित मावली स्टेशन पर भी विकास कार्य किया जा रहे हैं जिस पर लगभग 21 करोड रुपए का खर्च आएगा। कार्य को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मावली स्टेशन पर 1428 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ की लागत से नई स्टेशन बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसके अंतर्गत मैन स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म शेल्टर और बुकिंग काउंटर का कार्य पूर्ण हो गया है और सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जारी है। 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सतही कार्य और कॉलम खड़े करने से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं । लगभग 9 हजार स्क्वायर मीटर सर्कुलेटिंग एरिया का सरफेसिंग का कार्य जारी है साथ ही 1315 स्क्वायर मीटर क्षेत्र के पार्किंग एरिया की सरफेसिंग भी जारी है । पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का कार्य पूर्ण हो गया है, कोच इनफॉरमेशन बोर्ड का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है ।स्टैंडर्ड रेम्प, दिव्यांगजन पार्किंग और लो हाइट टिकट बुकिंग काउंटर का काम भी जारी है। दो नई लिफ्ट लगाई जा रही है। आर्ट और कल्चर संबंधित कार्य लगभग 1 हजार स्क्वायर मीटर में किए जा रहे हैं । वेटिंग हॉल, शौचालय, नई सेकंड एंट्री विकसित की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य में और अधिक तेजी लाने को निर्देशित किया है।

Related posts:

प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाकपीठ का शुभारंभ

जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया भारत की अंडर-16 नेशनल टीम कैंप के लिए चुने गए

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में हुई नवजात की जटिल सर्जरी

प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय स...

विश्व पर्यावरण दिवस पर वार्ता और पौधारोपण

स्व. बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

रज शिल्पांकन पर कार्यशाला आयोजित

शिल्पग्राम में नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन

दि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

'अपनों से अपनी बात ' सोमवार से

स्कूल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को चाकू मारा

जिंक पर्यावरण संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत