उदयपुर : वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, साईं तिरुपति विश्वविद्यालय ने अटल सभागार, हिरण मगरी, सेक्टर-4, में एक जीवंत फ्रेशर्स और विदाई समारोह के साथ-साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया, जिसमें नई शुरुआत और भावपूर्ण विदाई, दोनों का भाव समाहित था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ खेमचंद गुप्ता ने की। दीप प्रज्वलन, जीवंत प्रदर्शन, संवादात्मक गतिविधियाँ और फ्रेशर्स बैच 2024-25 के रैंप वॉक के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जबकि सीनियर्स बैच 2021-22 को भावपूर्ण भाषणों और यादगार प्रस्तुतियों के साथ विदाई दी गई। इस मौके पर साईं तिरूपति यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत नाहर, डीन पीजी डॉ. भरत पराशर, नर्सिंग के प्रिंसिपल डॉ. विजयसिंह रावत, फिजियोथेरेपी के प्रिंसिपल डॉ. यूनिस मोहम्मद, आयुर्वेद के प्रिंसिपल डॉ. वी. के. मित्तल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
यह शाम हँसी, संगीत और नृत्य से भरपूर रही, जहाँ छात्रों ने खुलकर अपनी कला का प्रदर्शन किया और अविस्मरणीय यादें रचीं। रैंप वॉक में द्वितीय सेमेस्टर से तुषार सोनगरा और लक्षिता साहू को मिस्टर और मिस फ्रेशर घोषित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के परिवर्तन का सफलतापूर्वक जश्न मनाया गया। उनकी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत को चिह्नित किया गया और एक वीडियो में दिखाए गए उनके सफर के माध्यम से फार्मेसी विभाग में अपना समय पूरा करने वाले छात्रों को विदाई दी गई। समापन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पाखुरी मेहता ने किया।
फ्रेशर्स पार्टी और विदाई समारोह आयोजित
