देश के विकास में खनिज सम्पदाओं का अहम योगदान: अरूण मिश्रा

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। भारतीय गणतंत्र के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देष के विकास में खनिज सम्पदाओं का अहम योगदान हैं। हिन्दुस्तान जिंक का उदेद्ष्य खनिज संसाधनों का अधिक से अधिक सदपयोग कर देष की उन्नती एवं प्रगति में सहयोग करना है। हिंदुस्तान जिंक विष्व का सबसे बड़ा एवं भारत का एकमात्र जस्ता, सीसा एवं चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है। उन्होंने कहा कि भारत देष हमारा एवं हम सबका है इसलिए देष की प्रगति में सभी देषवासियों की अहम भूमिका है। सभी को अथक परिश्रम, लगन, समर्पित एवं जिम्मेदारी से कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए। आज सम्पूर्ण विष्व कोविड-19 कोरोना महामारी से त्रस्त है, इस महामारी में सभी कोरोना वारियर्स के प्रयास सराहनीय रहे है। इस स्थिति में सभी देषवासियों का कर्त्तव्य बनता है कि सभी को साथ लेकर चले ओर इसी भावना से हम इस विष्व महामारी से मुकाबला कर पायंगे एवं जीत हासिल करेंगे।

आज स्वतंत्रता दिवस का वो दिन है, जो हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग उनके बलिदान को याद दिलाता है। भारत को मिली ये आजादी बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसके लिए देष के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी और वर्षों तक काफी संघर्ष किया।

इस अवसर पर कोविड-19 महामारी त्रास्ती के दौरान हिन्दुस्तान जिंक डिस्पेंसरी के डॉक्टर्स एवं टीम, हिन्दुस्तान जिंक एवं सोडोक्सो के कर्मचारियों एवं टीम ने सराहनीय कार्य करने पर अरूण मिश्रा ने सम्मानित किया।

सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कंपनी की सभी इकाइयों में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

हिन्दुस्तान जिंक ने हाइपरटेंशन से बचाव हेतु जागरूक किया

तेरापंथ कन्या मंडल की जस्ट वन मिनट प्रतियोगिता संपन्न

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

Hindustan Zinc conferred with prestigious ‘5 Star Rated Mines’ award by Ministry of Mines

डिजिटल शिक्षा आज के युग में महिलाओं की सबसे मत्वपूर्ण आवश्यकता: चेतना भाटी

शुद्ध आहार के लिए कटिबद्ध सरकार, मिलावट पर हो रहा कड़ा वार

हिन्दुस्तान जिंक का मल्टी मेटल एंटरप्राइज बनना, दोगुना विकास रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा- प्रिया अग्...

थर्ड स्पेस में ओलंपिक्स मैराथन के साथ ओलंपिक फेस्टिवल का आग़ाज़

एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन