उदयपुर। वंदे मातरम् युवा संगठन लकड़वास की ओर से भोपाजी स्व. श्री केसाजी एवं सवाजी की स्मृति में गांव के युवाओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पेसिफिक़ हॉस्पिटल उमरड़ा में 103 यूनिट रक्तदान किया गया। वंदे मातरम् युवा संगठन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 में हॉस्पिटलों में रक्त की कमी को देखते हुए यह रक्तदान किया जिससे किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाया जा सके। शिविर में युवाओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और सोशल डिस्टेंस की पूर्णत: पालना करते हुए आमजन से भी सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाने की अपील की। इस अवसर पर वंदे मातरम् युवा संगठन के अनिल डांगी, लोकेश मेघवाल, बी.एल. डांगी, प्रवीण डांगी, बबन पटेल, सुभाष सुथार, मनोहरलाल, सुरेश पटेल, नारायण पटेल आदि उपस्थित थे।
शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहण
