तीन गोल्ड और तीन सिल्वर के साथ मिला उपविजेता का खिताब
उदयपुर : रामबाग गोल्फ क्लब की मेजबानी में संपन्न ऑल इंडिया इंटर क्लब स्पोर्ट्स कार्निवल (आईसीएससी ) 2025 में फील्ड क्लब उदयपुर ने तीन गोल्ड और तीन सिल्वर के साथ उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
फील्ड क्लब के मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि स्पोर्ट्स कार्निवल में राजस्थान, दिल्ली, गुजरात के 23 क्लबों की 68 टीमों के 600 खिलाड़ियो ने भाग लिया। इसमें फील्ड क्लब उदयपुर के निखिल एस नलवाया (बैडमिंटन सिंगल्स विनर और बेस्ट प्लेयर), आकाश वधवानी (स्नूकर आउटस्टैंडिंग अचीवर), विनीत बया (स्क्वैश 55+ सिंगल्स विनर), जयराज सिंह अरोरा (स्क्वैश मेन्स ओपन सिंगल्स रनर अप और इमर्जिंग प्लेयर), संदीप भार्गव, अरूण शर्मा, नितिन चौहान व डॉ. अंजू गहलोत ( टेबल टेनिस टीम इवन्ट विनर्स), बॉक्स क्रिकेट टीम में जिमी छाबड़ा, भूमिल पोरवाल, अंकित शर्मा, जितेंद्र नायर, जाग्रत तालरेजा, लक्ष्य पोरवाल, निशांत कच्छावा और नितिन तलेसरा विजेता रहे।

समापन समारोह में श्रीराम इंश्योरेंस के अनिल अग्रवाल ने सभी को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन योगेन्द्र सिंह, सचिव समृद्ध शर्मा, कोषाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, सह मेजबान जयपुर क्लब के अध्यक्ष अजीत सक्सेना, सचिव हिमांशु सहगल, जय क्लब के अध्यक्ष डॉ. हरिओम बंब, सचिव संजय भंसाली, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित माथुर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उदयपुर से फील्ड क्लब के मानद सचिव उमेश मनवानी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीमाली, सहसचिव पंकज कनेरिया, कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रताप सिंह, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, सुलभ धर्मावत, सोहेल अख़्तर, विक्रान्त जेठी, दीपा पगारिया, अजय सिंह शक्तावत, विवेक जैन खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए वहां मौजूद रहे।
