बागोर की हवेली में स्पर्श प्रदर्शनी का शुभारंभ 

उदयपुर। सुरेन्द्रनगर गुजरात की उभरती हुई आर्टिस्ट धारा कोठारी की पानी में घुलने वाले पेंसिल रंगों से बनाए गए रंग-बिरंगे फूलों की पेंटिंग एग्ज़िबिशन ‘स्पर्श’ का शुभारभं शुक्रवार को हुआ।


‘स्पर्श’ की ओपनिंग उदयपुर के मशहूर आर्टिस्ट हर्ष छाजेड़, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के सहायक निदेशक (वित्त एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, प्रोग्राम एग्ज़ीक्यूटिव हेमंत मेहता, मशहूर स्कल्पचर आर्टिस्ट हेमंत जोशी, मशहूर आर्किटेक्ट और स्केचर सुनील लढ़ाजी, ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर संदीप राठौरजी, मेंटर और गुजरात के मशहूर आर्टिस्ट तरुण कोठारी की मौजूदगी में हुई, जिन्हें इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था।
एग्ज़िबिशन की शुरुआत बिना दीये जलाए, बिना रिबन काटे, और पौधों को पानी देने के साथ हुई, जो पूरी इंसानियत से एक अपील थी। संदेश यह है कि प्रकृति को बचाना ज़रूरी है। रंग-बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी ‘स्पर्श’ 23 नवंबर तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। यह पेंटिंग प्रदर्शनी गुजरात स्टेट आर्ट्स एकेडमी की आर्थिक मदद से लगाई जा रही है।

Related posts: