विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले

जिला कलक्टर ने पूजा अर्चना कर खोले गेट
उदयपुर।
 उदयपुर शहर की शान विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील लबालब होकर ओवरफ्लो हो गई। शनिवार को गणेश चतुर्थी के सुअवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर फतहसागर के गेट खोले। पाल पर मौजूद लोगों ने जयकारे लगाकर खुशी व्यक्त की।

Udaipur’s world famous Fatehsagar lake overflowed on Saturday.


उदयपुर में गत दिनों हुई लगातार बारिश से झीलों में तेजी से पानी की आवक हो रही है। गत दिनों पिछोला झील के लबालब होने पर स्वरूपसागर के गेट खोले गए थे। इससे फतहसागर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। शनिवार को फतहसागर का जलस्तर 13 फीट होने के बाद दोपहर 1 बजे आमजन को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने डाउन स्ट्रीम का जायजा लिया, ताकि पानी के बहाव से जनहानि नहीं हो। इसके पश्चात जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा  ने विधिवत पूजा अर्चना की। जिला कलक्टर ने श्रीफल वधेर कर जल देवता को पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात  फतहसागर के 4 गेट 6-6 इंच क्षमता में खोले गए।

Udaipur’s world famous Fatehsagar lake overflowed on Saturday.


गेट खुलने के साथ ही रपट पर जलराशि बहना शुरू हो गई। यह देखकर लोगों का उत्साह दुगुना हो गया। आमजन व पर्यटकों ने जयकारे लगाकर स्वागत किया। लोगों ने सेल्फी लेकर तथा रिल्स बनाकर वीकेंड इंजाॅय किया।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने शहर की सभी झीलों सहित बांध-तालाबों के लबालब होने पर जिलेवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईश्वर और प्रकृति के आशीर्वाद से जिले में पर्याप्त वर्षा हुई है। फतहसागर और पिछोला जैसी झीलें उदयपुर के पर्यटन की आधार हैं। झीलें भरने से पर्यटकों की बहार रहेगी, जिससे उदयपुर में पर्यटन आधारित आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। जिला कलक्टर ने पर्यटकों और शहरवासियों से जल स्रोतों के आसपास भ्रमण के दौरान सावधानी बरतने की भी अपील की, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।

Related posts:

आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

बालगीत लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

शिल्पग्राम में तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ

नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सेनेटाइजर पंखा भेंट

पारस जे. के. हॉस्पिटल में चेहरे मेे झटके आने व दर्द होने की अनोखी बीमारी का उपचार

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

महर्षि चरक जयंती: आयुर्वेद के पितामह के जीवन और चिकित्सा सिद्धांतों की प्रासंगिकता

आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान

ZINC FOOTBALL SCHOOLS RESUME GRASSROOTS TRAINING IN ZAWAR

गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने की मुहिम

झाड़ोल, सेमारी, जयसमंद में दिव्यांग सहायता शिविर सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *