नारायण सेवा संस्थान के ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वास्तु पूजन, उद्घाटन की तैयारियाँ तेज

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान द्वारा माली कॉलोनी स्थित ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वैदिक रीति-रिवाजों एवं दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ भव्य वास्तु पूजन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में वातावरण मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा, जहाँ 21 पंडितों के दल ने पूजा-विधि को पूर्ण करवाया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं धर्मपत्नी वंदना अग्रवाल ने विधिवत नवग्रह एवं वास्तु यज्ञ की रस्में अदा कीं। वास्तु पूजन के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक ताराचंद जैन, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी महेंद्र देपाल और आरपीएस संजीव स्वामी शामिल हुए।
अतिथियों का स्वागत संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव, सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल एवं निदेशक पलक अग्रवाल ने मेवाड़ी परंपरा के साथ किया। मंत्री खराड़ी ने संस्थान के सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भवन लाखों दिव्यांगजनों के सपनों को साकार करने वाला साबित होगा। संस्थान की मानवीय व दूरदर्शी सोच प्रशंसनीय है। सांसद गरासिया एवं विधायक जैन ने भी शुभकामनाएँ प्रकट करते हुए अपने विचार साझा किए। पूजन के बाद 108 कन्याओं को श्रद्धापूर्वक महाप्रसाद कराया गया और उन्हें दक्षिणा दी गई।
वास्तु पूजन समारोह में लगभग 1000 श्रद्धालुओं एवं आमंत्रितों ने शिरकत की। कार्यक्रम के पश्चात संस्थान ट्रस्टी जगदीश आर्य, देवेंद्र चौबीसा सहित 20 साधक टीम ने अतिथियों को हॉस्पिटल भवन का अवलोकन भी कराया। दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाने वाले अत्याधुनिक ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन होने वाला है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खनन दक्षता बढ़ाने के लिए आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस का उपयोग

68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

महाराष्ट्र के गर्वनर द्वारा निधि पूनमिया का सम्मान

प्रभुलाल का पुरस्कार के लिए चयन

हनुमान जयंती पर जागृत हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना

रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

विश्व के 15 देशों की 100 से अधिक  जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजि...

Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...

हिन्दी पखवाड़ा 2025 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सम्पन्न

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अब क्षत्रिय करणी सेना के ब्रांड एंबेसडर बने

'दीवाली की रात'

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित