साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के ‘भारतीय त्यौहार’ राष्ट्रीय बाल कहानी / बाल कविता प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

नाथद्वारा। साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्यामप्रकाश देवपुरा ने साहित्य मंडल द्वारा आयोजित ‘भारतीय त्यौहार’ राष्ट्रीय बाल कहानी और बाल कविता प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की। प्रतियोगिता में देश के 10 राज्यों के 204 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
श्यामप्रकाश देवपुरा ने बताया कि सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को आगामी 5 से 7 जनवरी 2026 को नाथद्वारा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ‘श्री भगवतीप्रसादजी देवपुरा स्मृति एवं बाल साहित्यकार समारोह-2026’ के प्रथम दिन 5 जनवरी को प्रात: 9.00 बजे से शुरू होने वाले प्रथम सत्र में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। इसी सत्र में सभी प्रोत्साहन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।
देवपुरा ने बताया कि सम्मान, पुरस्कार और प्रोत्साहन प्रमाण पत्र व्यक्तिगत उपस्थित होने पर ही प्रदान किया जाएगा। इच्छुक विजेता अपने आने की सूचना, रंगीन पासपोर्ट फोटो और संक्षिप्त टाइप परिचय संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को 7 दिसंबर शाम 7 बजे तक व्हाट्सअप नंबर 94133 50242 पर आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें। इस समय तक जिन विजेताओं की सूचना प्राप्त नहीं होगी तो स्वत: ही मान लिया जाएगा कि वे इच्छुक नहीं हैं। निर्धारित समय उपरांत पुरस्कार के लिए शामिल करना संभव नहीं होगा। सूचना प्राप्त होने पर 4 जनवरी शाम या 5 जनवरी सुबह नाथद्वारा आने वालों की आवास और भोजन की व्यवस्था साहित्य मंडल द्वारा की जाएगी। वे सूचित करें कि एक दिन रुकेंगे या तीन दिन जिससे समुचित व्यवस्था की जा सके।
प्रतियोगिता का परिणाम :
कहानी बाल वर्ग 12 वर्ष आयु तक में प्रथम यतिका नेभनानी, उदयपुर, द्वितीय मन कुमावत, नाथद्वारा, तृतीय मयंक माली, नाथद्वारा तथा प्रोत्साहन पुरस्कार माद्री सिंह, नाथद्वारा, भव्यराज जोशी, नाथद्वारा, आरव उपाध्याय, हाथरस, पोशिता माली, नाथद्वारा को प्रदान किया जाएगा। कहानी किशोर 13 से 18 आयु वर्ग में प्रथम कामरान, नवाबगंज, बहराइच, द्वितीय भार्गव नारायण, दौसा, बाल कहानी युवा वर्ग 19 से 30 आयु में प्रथम उत्कर्ष नारायण, दौसा, द्वितीय अनन्या, दौसा, तृतीय दूर्वा शर्मा, सोगरिया कोटा, बाल कहानी (30 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम ऋतु भटनागर, बेंगलुरु, द्वितीय रूपजी रूप, घाटोली-झालावाड़, तृतीय (संयुक्त रूप से ) अरणी राबर्ट धमतरी, एवं प्रियंका गुप्ता, जयपुर तथा प्रोत्साहन पुरस्कार डॉ. योगिता जोशी, जयपुर, सुशीला शर्मा, जयपुर, डॉ. शील कौशिक, सिरसा, डॉ. सुलोचना शर्मा बूंदी, शोभना श्याम, गाजियाबाद, सौम्या पाण्डेय ‘पूर्ति’, ग्रेटर नोएडा, संतोष ‘ऋचा’ राया, मथुरा, रतना कौशिक, जयपुर, फारूक आफरीदी, जयपुर, डॉ. युगल सिंह, कोटा, शैलेंद्र जैन गुनगुना झालावाड़, महेश पंचोली, कोटा, विमला रस्तोगी ‘आयाम’, दिल्ली, सुधीर सक्सेना ‘सुधि’ जयपुर, विजय कुमार शर्मा, कोटा, कन्हैया साहू ‘अमित’, भाटापारा, छत्तीसगढ़, श्रीमती विजय भारती, झुंझुनूं, लता अग्रवाल ‘तुलजा’, भोपाल को प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार बाल कविता प्रतियोगिता के किशोर वर्ग 13 से 18 आयु वर्ष में प्रथम काव्या सोमानी, नाथद्वारा, द्वितीय वसुश्रवा द्विवेदी, कोटा, युवा वर्ग 19 से 30 आयु वर्ग में प्रथम रत्नेश दाधीच, उदयपुर, द्वितीय मुकुल चौहान, जयपुर, 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम अदिति शर्मा ‘सलोनी’, झालावाड़, द्वितीय डॉ. राखी गोयल ‘आकांक्षा’ सूरतगढ़, तृतीय यशपाल शर्मा ‘यशस्वी’, चित्तौडग़ढ़ तथा प्रोत्साहन पुरस्कार संतोष कुमार सिंह, मथुरा, डॉ. महेश मधुकर, बरेली, डॉ. संगीता सिंह, कोटा, सपना जैन शाह, उदयपुर, योगीराज योगी, कोटा, रंजना माथुर, अजमेर, रेखा शर्मा, बूंदी, श्रीमती प्रेम लता साहू, देवरहा, गोविन्द भारद्वाज, अजमेर, टीकम चन्दर ढोडरिया, छबड़ा, सलीम स्वतंत्र, कोटा, अनीता गंगाधर शर्मा, अजमेर को प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता का निर्णय दो स्तर पर किया गया है। प्रथम स्तर पर दो-दो निर्णायकों ने परिणाम दिए। प्राप्त परिणामों का पुन: तुलनात्मक परीक्षण कर अंतिम निर्णय अन्य निर्णायको से करवाया गया हैं। प्रथम स्तर के निर्णायकों में अंजीव रावत, राया-मथुरा, विष्णु शर्मा हरिहर, कोटा, सत्यनारायण ‘सत्य’, रायपुर, श्रीमती रेखा लोढ़ा स्मित, भीलवाड़ा एवं अनुज कुमार कुच्छल, कोटा निर्णायक रहे हैं। द्वितीय स्तर का तुलनात्मक निर्णय विजय जोशी कोटा, डॉ. कृष्णा कुमारी कोटा एवं डॉ. प्रभात कुमार सिंघल कोटा ने किया।

Related posts:

पारस जे. के. हॉस्पिटल में चेहरे मेे झटके आने व दर्द होने की अनोखी बीमारी का उपचार

Hindustan Zinc empowers rural women digitally withSafal Sakhi tablet

शिविर में 160 यूनिट रक्तदान

48वें खान सुरक्षा सप्ताह का समापन

विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उदयपुर में भव्य स्वागत

1448 जांचों में 6 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का भव्य प्रथम दीक्षांत समारोह

हर घर तिरंगा अभियान : रैली निकाल कर दिया तिरंगा फहराने का संदेश

राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खरबडिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित

लेकसिटी में टोयोटा ने लॉन्च की नई कैमरी