सेंट पॉल स्कूल में करियर काउंसलिंग सेमिनार

उदयपुर : सेंट पॉल स्कूल उदयपुर में कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए भविष्य में विषय चयन तथा रोजगार के अवसर को लेकर करियर गाइडेन्‍स सेमिनार का आयोजन किया गया। “करियर एक्सप्लोरेशन एंड गाइडेंस सेमिनार” में जे.एस.ग्लोबल, उदयपुर के फाउंडर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी के साथ तेजी से बदल रहा है ऐसे में करियर लैंडस्केप -स्वीकारना और सीखना है सफलता का मूल मंत्र है।
सिर्फ STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मेडिसिन) ही नहीं… वाणिज्य, बिजनेस, कृषि और ह्यूमैनिटीज क्षेत्रों के करियर परिदृश्य में भी टेक्नोलॉजी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है! आज का दसवीं कक्षा का विद्यार्थी 5 से 6 साल बाद जब जॉब मार्केट मे प्रवेश करेगा तब तक स्थितियाँ और बदल चुकी होगी ! इसलिए विद्यार्थियों को करियर के चुनाव में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए ! इन परिस्थितियों में पेरेंट्स को भी संपूर्ण करियर परिदृश्य को समझ कर विषय या करियर चुनाव करने में महत्वपूर्ण साझेदारी और समझदारी निभाने की जरूरत है।
उन्होंने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान वाणिज्य ह्यूमैनिटीज और कृषि क्षेत्रों में उपलब्ध विभिन्न ट्रेंडिंग और भविष्य मुखी करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने जानकारी दी कि ए.आई, डेटा साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, सस्टेनेबल एनर्जी, एनवायरमेंटल साइंस और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग बढ़ेगी। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने बताया कि ए आई के इस युग में मानवीय गुणों से भरे साइकोलॉजी, समाजशास्त्र और इकोनामिक्स जैसे विषयों की सार्थकता भी बरकरार है और विद्यार्थीयों को अपने व्यक्तित्व और रुचि अनुसार इन क्षेत्रों में करियर विकल्पों की तलाश करनी चाहिए। दसवीं कक्षा के बाद विषय चुनाव या 12वीं कक्षा के बाद करियर चुनाव करने में व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग “गेम चेंजर” साबित हो सकती है अतः प्रोफेशनल करियर काउंसलर की मदद अवश्य लेनी चाहिए।
विद्यार्थियों के साथ उन्होंने विदेश के उच्च स्तरीय विश्वविद्यालयों में शिक्षा के लिए जरूरी जानकारी साझा की ! जितेंद्र सिंह ने बताया कि जे.एस. ग्लोबल, विद्यार्थियों को 40 से ज्यादा देशो के टॉप रैंकिंग विश्वविद्यालयों में एडमिशन से लेकर वीजा तक की सारी सुविधाए एक ही छत के नीचे प्रदान करते हैं।
स्कूल प्राचार्य फा. ए. जॉन बॉस्को ने काउंसलर जितेंद्र सिंह जी को पुष्पगुच्‍छ प्रदान कर स्वागत किया तथा वरिष्ठ व्याख्याता सोहनलाल जैन ने प्रतीक चिन्ह एवं वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता सेबेस्टियन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts:

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में उत्तरी ध्रुव के एडवेंचर

भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट

श्री वल्लभ कुल में ब्रज स्थित तुलसी क्यारे का महत्व.......

पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : डॉ. रेड्डी

स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम-स्व. शांता त्रिवेदी की मूर्तियों का अनावरण

रेडक्लिफ लैब्स ने उदयपुर में सैटेलाइट लैब शुरू की

नारायण सेवा संस्थान के 44 वें दिव्यांग सामूहिक विवाह का समापन

देश की आजादी, जनजाति स्वाभिमान और मिट्टी की मर्यादा के लिए भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अविस्मरणीय : ...

Hindustan Zinc’s Women Empowerment initiative SAKHIwins ‘Leaders for Social Change’ Award

शनिवार तक उदयपुर में 24157 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए  

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

आल इण्डिया इस्कान पदयात्रा का बेदला गाँव में भव्य स्वागत