एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक एवं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में साझेदारी

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने भारत के सबसे बड़े डिपॉजिटरी एनएसडीएल की सहायक कंपनी एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौता किया है। इसके तहत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने ग्राहक-केंद्रित सुरक्षा और बचत उत्पाद प्रदान करेगा। ये बीमा उत्पाद एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को अपने परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे ताकि उन्हें अपने वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिल सके।
यह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रयास है कि देश भर के एनएसडीएल पेमेंट बैंक के एक्सक्लूसिव पॉइंट ऑफ़ सेल नेटवर्क पर अपने आसान और अभिनव जीवन बीमा पीओएस उत्पाद उपलब्ध करा कर देश की अनैंश्योर्ड आबादी को कवर किया जा सके। पीओएस जीवन बीमा उत्पादों को समझना बहुत आसान है और इसे पूरी तरह से परेशानी मुक्त तरीके से खरीदा जा सकता है। शुरुआत ‘आई प्रोटेक्ट स्माट’, जो एक ट्रम प्लान है और ‘आईसीआईसीआई प्रु एएसआईपी’, जो यूनिक सेविंग प्लान है से की जाएगी। आईसीआईसीआई प्रु एएसआईपी परिपक्वता लाभ की गारंटी देता है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ एनएस कन्नन ने कहा कि हम एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी से खुश हैं। दोनों भागीदारों का प्रमुख उद्देश्य ग्राहकों को परेशानी मुक्त और बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है। यह साझेदारी बैंक ग्राहकों को जीवन बीमा उत्पादों को सुविधाजनक रूप से खरीदने की दिशा में हमारे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाने में मदद करेगी।
एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के सीईओ आशुतोष सिंह ने कहा कि हम ग्राहकों को या तो स्वयं निर्माण करके या साझेदारियों के माध्यम से पूरे उत्पादों की पेशकश करने पर विचार कर रहे हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे ग्राहकों को उनकी जीवनशैली और आय स्तर के अनुसार सबसे प्रासंगिक उत्पादों की खोज करने का अवसर देगा। कोविड-19 ने सही बीमा योजनाओं और पर्याप्त बीमा कवर के महत्व पर जोर दिया है। हम इस साझेदारी के माध्यम से इस जरूरत को पूरा कर सकते है। इसके अलावा हमारे ग्राहक आधार का 70 प्रतिशत से अधिक 30 वर्ष से कम उम्र का है, जो डिजिटल और टेक सैवी है। हम शुरुआती उम्र से ही इस सेगमेंट के ग्राहकों की बीमा और निवेश दृष्टिकोण को आकार देने में मदद करने को लेकर उत्साहित हैं, ताकि बाद में उनके परिवार को कोई वित्तीय क्षति न झेलना पड़े।

Related posts:

Double swoop for Hindustan Zinc – Chanderiya and Debari units win prestigious ‘Sword of Honour’ from...

Fiinovation partners with Sandvik Mining and Rock Technology India Pvt Ltd to implement CSR Project ...

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

Bank of Baroda spreads the message of environmental protection with 'Remove Plastic' campaign

बैलेंस शीट की मजबूती और विलय के तालमेल ने वित्त वर्ष 26 के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा कीं

फ्लिपकार्ट ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहे राखी शिल्पियों का किया सम्मान

HDFC Bank Shares an Important Message to Caution Against Investment Frauds

अपस्टॉक्स ऑफिशियल पार्टनर के रूप में आईपीएल से जुड़ा

ICICI Bank reduces home loan interest rate to 6.70%

मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सला...

जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में “साइंस-ओ-मेनिया” के अंतर्गत 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों मे...

Motorola launches razr 50 ultra