डीएचएल एक्सप्रेस की 2021 से दरों में वृद्धि की घोषणा

उदयपुर। डीएचएल एक्सप्रेस ने 1 जनवरी, 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। भारत में 2020 की तुलना में शिपमेंट का मूल्य 6.9 प्रतिशत बढ़ जायेगा। इसके अलावा जरूरत से ज्यादा वजन वाले शिपमेंट्स और नॉन-स्टैकेबल पैलेट्स के लिये सरचार्ज को प्रति पीस 7,250 रूपये और प्रति पैलेट 15,000 रूपये पर एडजस्ट किया जायेगा। यह इसके नेटवर्क की लचीलता को निरंतर सुनिश्चित करता है और लगातार उच्च सेवा मानकों को बरकरार रखता है।
डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के कंट्री मैनेजर आर. एस. सुब्रमण्यिन ने कहा कि डीएचएल एक्सप्रेस में हम लगातार अभूतपूर्व गुणवत्ता की आपूर्ति और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। इसलिये हमें अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर निवेश करना पड़ता है। वार्षिक मूल्य व्यवस्था हमें अपना एविएशन और ग्राउंड नेटवर्क को बनाने, हब और फैसिलिटीज को उन्नत करने और डिजिटलीकरण की पहलों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाती है और ये सभी हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं। महामारी के मौजूदा दौर में भी हमने तेजी से जटिल हो रहे नियमों और दुनिया भर में सुरक्षा परिवेश के अनुरूप निवेश करना जारी रखा है। ये हमारे ग्राहकों को बाजार में अग्रणी हमारे ट्रांजिट-टाइम्स को बरकरार रखते हुये मानसिक शांति उपलब्ध कराते हैं।
डीएचएल एक्सप्रेस द्वारा वार्षिक आधार पर कीमतों को एडजस्ट किया जाता है, जिसमें मुद्रास्फीति और मुद्रा के उतार-चढ़ाव को भी ध्यान में रखा जाता है, जैसे कि विनायमकीय और सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रशासनिक लागत। डीएचएल एक्सप्रेस 220 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में अपनी सेवायें देता है और इन सभी देशों एवं क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्राधिकारियों द्वारा नियमित आधार पर इन उपायों को अपडेट किया जाता है। स्थानीय स्थितियों के आधार पर, मूल्य व्यवस्था अलग-अलग देशों में भिन्न-भिन्न हो सकती है और सभी ग्राहकों पर लागू होगी जहां कॉन्ट्रैक्ट्सी अनुमति देते हैं।

Related posts:

Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category

एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ - फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिस...

Hindustan Zinc Transforming the Lives of over 2 Lakh Underprivileged and Specially Abled Children

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी में सखी उत्सव आयोजित

एशिया वन ने वारी को भारत के सबसे बडे ब्रांड खिताब से नवाजा

फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रोपेल्ड ने सीरीज़ बी फंडिंग में जुटाई 262 करोड़ की राशि

After Creating History with Guinness World Record, Save Earth Mission Announces Grand Global Vision ...

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

जिंक द्वारा उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी आयोजित

दूरबीन विधि से फेंफड़ों में छेद का सफल उपचार

Hindustan Zinc Raises Awareness on Water Conservation through 18 Street Plays