उदयपुर। भारत के सबसे बड़े प्रोसेस्ड फूड ब्रांड निलोन्स ने इंटरनेट पर अपना कैंपेन निलोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट है तो जहॉन है शुरू किया है। इस कैंपेन की परिकल्पना एमएंडसी सात्ची फरवरी ने की है। यह कैंपेन खाने को पोषण एवं स्वाद से भरपूर रखते हुए, अदरक और लहसुन को छीलने और काटने की थकाउ प्रक्रिया को आसान करने पर केंद्रित है।
निलोन्स इंडिया के एमडी दीपक सांघवी ने कहा कि आजकल ज्यादातर उपभोक्ता अपनी डाइट में हेल्दी विकल्प शामिल करने के साथ ही अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे समय में, ब्रांड ऐसा उत्पाद लेकर आया है जोकि इन सभी जरूरतों का पूरा कर रहा है। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य दर्शकों के बीच स्वास्थ्य, सुविधा और इम्यूनिटी के बारे में चर्चा करने को बढ़ावा देना है। कैंपेन में कॉमिक स्ट्रिप्स, अदरक और लहसुन के कॉमिक कैरेक्टर्स के बीच मजेदार बातचीत, फिल्मी डायलॉग, व प्रतियोगिता शामिल की गई हैं। आज के दौर में ज्यादा से ज्यादा लोग स्वतंत्र रूप से रहे हैं और वे ऐसे उत्पादों की तलाश कर रहे हैं जो उनके खाना पकाने के समय को कम करते हों और पौष्टिक होते हों। यही कारण है कि हम अपनी ब्रांड पेशकश निलोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट लेकर आए हैं। यह पेस्ट खाना पकाने को आसान बनाता है और इम्यूनिटी को मजबूत करता है। हमारी अनूठी कोल्ड ग्राइंडिंग प्रोसेस के कारण यह पोषक तत्वों से भरा होता है। कॉमिक स्ट्रिप्स, संवाद करने वाली सामग्री जैसे कि- विभिन्न प्रतियोगिताएं आदि के जरिए हमारा मकसद दर्शकों से जुडऩा और उन्हें बिना किसी परेशानी के खाना पकाने के लिए प्रोत्साहित करना है। छह सप्ताह के निलोन्स के जीजीपी अभियान में रोचक तरीके से दो कॉमिक पात्र जिंजर और गार्लिक की पक्की दोस्ती को दिखाया गया है। वे कैंपेन का महत्व दिखाते हैं और इस कैंपेन को हमारे फॉलोअर्स ने काफी प्यार दिया है।
निलोन्स के डायरेक्टर और सीईओ राजीव अग्रवाल ने कहा कि निलोन्स ने हमेशा उपभोक्ताओं की रसोई में न केवल भौतिक रूप से बल्कि कहानियों और वार्तालापों के माध्यम से भी पहुंचने की कोशिश की है। हमारे अदरक और लहसुन से वे लोग अच्छी तरह परिचित हैं जो खाना बनाते हैं। यहां तक कि हमारे प्रोडक्ट ने पहली बार खाना पकाने वाले लोगों का दिल जीता है। हमारा लक्ष्य इस कैंपेन के साथ मित्रतापूर्ण और अधिक स्वीकार्य होना है और इसके साथ जीएण्डजी पेस्ट के फायदों के बारे में लोगों को परिचित कराना है। विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों सोशल मीडिया इम्प्रेशंस मिलने के अलावा, निलोन्स के जिंजर गार्लिक पेस्ट ने ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑर्डर में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। यह ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं की रसोई में पहुंच रहा है। निलोन्स की कुकिंग पेस्ट रेंज में जिंजर गार्लिक पेस्ट, जिंजर पेस्ट, गार्लिक पेस्ट, वेज करी पेस्ट और नॉन-वेज करी पेस्ट शामिल हैं। निलोन्स के प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज आपके नजदीकी किराना स्टोर्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।
Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur
Indian mutual fund industry has the potential to grow exponentially : Deepak S. Parekh
Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के 26 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया
JK Group announces a comprehensive JK CARES program
RBI approves appointment of Sashidhar Jagdishan as HDFC Bank’s new MD & CEO
Hindustan Zinc honored atFrost & Sullivan Sustainability Awards
Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan
सिडबी ने अधिकाधिक एमएसएमई इकाइयों की ट्रेड्स पर भागीदारी के लिए स्वावलंबन आपात प्रतिक्रिया निधि की प...
एचडीएफसी बैंक ने उद्योग का पहला 30 मिनट का 'एक्सप्रेस कार लोन' लॉन्च किया
जीजी इंजीनियरिंग की ग्रोथ को बढ़ाने में प्रोत्साहन देगी महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी
पेटीएम की ‘ट्रेवल फेस्टिवल सेल’