सैनी इंडिया ने किया डीलर नेटवर्क का किया विस्तार

उदयपुर। निर्माण उपकरण, भारी मशीनरी और नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों की अग्रणी निर्माता कंपनी सैनी इंडिया ने जोधपुर में नए डीलर के रूप में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। जोधपुर में जसराज इंफ्रां विशेष रूप से सेल्स, आफ्टर सेल्स सर्विस, और सैनी एक्स्कवेटर के स्पेयर पाट्र्स प्रोडक्ट बिजनेस से संबंधित होगा। जसराज इंफ्रा जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली और जालौर के कुछ हिस्सों में सेवा प्रदान करेंगी। जसराज इंफ्रा के साथ सैनी इंडिया के दो डीलर्स, श्री बालाजी इन्फ्राएक्युपमैंट प्रा. लि., जयपुर तथा विलवर्थ टेक्सोल प्रा. लि. उदयपुर में मौजूद हंै।
सैनी इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स, मार्किटिंग एंड कस्टमर स्पोर्ट धीरज पांडा ने कहा कि हम सैनी परिवार में एक नए डीलर का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। हमारे उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ, डीलरशिप का विस्तार अप्रयुक्त बाजारों में प्रवेश करने और संभावित ग्राहकों का विश्वास हासिल करने का सबसे अचूक तरीका है। हम अपने सभी डीलरों और ग्राहकों के साथ एक बहुत अच्छा तालमेल साझा करते हैं, जो हमारे व्यापार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेरणा बना है। भविष्य में हम अपनी शीर्ष स्थिति को बनाए रखने और उत्पादों में तकनीकी रूप से श्रेष्ठ और सर्वश्रेष्ठ पेशकश करने के विश्वास के साथ आगे बढने की दिशा में काम करेंगे। जसराज इंफ्रा ने पहले ही अपने क्षेत्र में सैनी इंडिया मशीनों की बिक्री और सेवा शुरू कर दी है। नए डीलर के साथ, दक्षिण एशिया के बाजार में सैनी की ऑल इंडिया डीलर पावर 35 हो गई है। डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कंपनी द्वारा अपनाई गई एक आकर्षक रणनीति है, जो इस साल के अंत तक कुछ और डीलरों को जोडऩे की योजना बना रही है।

Related posts:

अमेजऩ ने आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी
दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल
जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा
आईएसबी हैदराबाद ने जीता वेदांता का केस स्टडी कंपटीशन
देश के पैरालंपिक नायकों को मिलेगा हर संभव सहयोग-अनिल अग्रवाल
Indian Bank Organized Mega Retail Disbursement Camp under FGMO Delhi
अमेजऩ इंडिया 15 से 18 अप्रैल तक ‘संभव’ समिट के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा
आईआईएफएल फाउंडेशन ने ‘सखियों की बाड़ी’ कार्यक्रम को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों का शानदार जश्न मना...
जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज
हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”
Colgate partners with SevaMandir to launch ‘Financial & Digital Literacy’ initiative in Rajasthan
यात्रा करते समय बरते सावधानी नहीं तो हो सकते है कोरोना के षिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *