हर्षित व्यास, ओयो होटल्स एन्ड होम्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – फ्रैंचाइज बिजऩेस बनाये गए

भीलवाड़ा। ओयो होटल्स एन्ड होम्स ने भीलवाड़ा के युवा प्रतिभाशाली पेशेवर हर्ष व्यास को कोविड-19 के दौरान ऑपरेशन्स के कार्यों के साथ-साथ टीमों को भी व्यापार में बने रहने के लिए प्रेरित करने के लिए सीओओ, इंडिया और साउथ एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस नियुक्त किया है। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के युवा सीएक्सओ में से एक, हर्षित व्यास अब सीओओ, ओयो भारत और दक्षिण एशिया, फ्रैंचाइज बिजनेस बन चुके हैं। वे पहले 10 ओयोप्रेन्योर्स में से एक हैं और हाल ही में ओयो के साथ 6 वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया है। उन्होंने गुडग़ांव में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में शुरुआत कर मलेशिया में स्थानीय टीम की स्थापना करके ओयो की इंटरनेशनल मार्केट में एंट्री करवाने में मदद की। पश्चिम के क्षेत्र प्रमुख के रूप में, उन्होंने एक बड़ी टीम का नेतृत्व किया और इस क्षेत्र को ओयो के लिए सबसे अधिक लाभदायक व्यावसायिक इकाइयों में से एक बना दिया। अपनी नई भूमिका में, हर्षित, रोहित कपूर, सीईओ , भारत और दक्षिण एशिया के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
रोहित कपूर ने कहा कि ओयो में, हमने हमेशा योग्यता को आगे बढ़ाने और अपनी मजबूत लीडरशिप पर गर्व किया है। कोविड से पहले हर्षित के प्रेरक नेतृत्व ने हमें इस क्षेत्र में स्थायी व्यापार को चलाने में मदद की। जब महामारी शुरू हुई, तो ओयो को ग्राहकों, भागीदारों और सहकर्मियों के प्रति कई प्राथमिकताओं को संतुलित करने में मदद की व नए तरीकों और समझदारी के साथ संकट के समय से निकले में सहायक रहे। अपनी नई भूमिकाओं में, वे ओयो को उसकी मुख्य ताकत बनाने में मदद करेंगे, रिकवरी करने में मदद करेंगे और महामारी से और मजबूत होकर बाहर आएंगे। हर्षित व्यास ने कहा कि ओयो के साथ अपने करियर की शुरुआत कर मैं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह साल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के उद्योगों की कंपनियों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। ऐसे समय में कंपनियाँ वास्तव में मजबूत होने और अच्छा प्रदर्शन कर वापस आना चाहती हैं।

Related posts:

HDFC Bank launches 5th Parivartan SmartUp Grants

Udaipur Zinc City gears up for the inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon

इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...

हिन्दुस्तान जिंक वर्ष 2024 के लिए भारत की शीर्ष 50 ग्रेट मैनेजर कंपनियों में

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

Motilal Oswal Home Finance Ltd (MOHFL) expands operations in Rajasthan with a new branch in Shahpura

वित्तीय वर्ष 25 में वेदांता का मुनाफ़ा 172 फीसदी बढ़कर रु. 20,535 करोड़ पर पहुंचा

हिंदुस्तान जिंक ’पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित

HDFC Bank to Offer 40 Products & Services in Rajasthan Digitally Through e-Mitra Platform

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि

रिकॉर्ड उत्पादन और कम लागत के दम पर वेदांता का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर ₹5,000 करोड़ हुआ

HDFC Bank launches Rising Bankers programme withAmity Global Business School