एचडीएफसी बैंक ने अपोलो हॉस्पिटल्स से हाथ मिलाया

उदयपुर। देश में एक अनोखा कदम उठाते हुए एचडीएफसी बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स ने हैल्दी लाइफ प्रोग्राम (स्वस्थ जीवन प्रोग्राम) के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाया है। यह प्रोग्राम एक संपूर्ण स्वास्थ्य-सेवा समाधान है जिसका उद्देश्य अपोलो के डिजिटल प्लेटफार्म अपोलो 24/7 पर स्वस्थ जीवन को सब तक पहुंचाना और किफायती बनाना है। यह प्रोग्राम केवल एचडीएफसी के उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है, जो किसी भी आपातकाल प्ररिस्थिति में किसी भी समय बिना कोई कीमत अदा किए अपोलो 24/7 पर कॉल करके डॉक्टर तक पहुँच सकते हैं। इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं को और भी कई लाभ हासिल होंगे जैसे कि सारे अपोलो अस्पतालों में कई तरह के भुगतान विकल्प और इलाज के लिए वित्तीय सुविधाएं। प्रोग्राम की शुरुआत डिजिटल रूप में एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पूरी, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी. रेड्डी, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की एग्जीक्यूटिव वाईस-चेयरपर्सन श्रीमती शोबना कामिनेनी तथा एचडीएफसी बैंक के डेज़ीग्नेट एम.डी. शशीधर जगदीशन, की मौजूदगी में हुई।
आदित्य पूरी ने कहा कि मेडिकल एमरजेंसी में या निरोग रहने के लिए दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं विश्वसनीय स्वास्थ्य-सेवाओं का मिलना और किफायती कीमत पर सुविधाजनक वित्तीय सुविधाओं का उपलब्ध होना। इन दो बड़ी संस्थाओं के मिलने का उद्देश्य दोनों की संयुक्त पहुँच के ज़रिये इन चुनौतियों पर विजय हासिल करना है। लगभग 40 फीसदी जनता एक अपोलो फार्मेसी से केवल 30 मिनट की दूरीी पर है जबकि एचडीएफसी बैंक की शाखाएं देश के 85 फीसदी जिलों में हैं। इन दोनों ही संस्थाओं में शुरुआत में 65 मिलियन मौजूदा एचडीएफ़.सी बैंक उपभोक्ताओं और उन नए उपभोक्ताओं की सेवा करने की काबलियत मौजूद है जो इस हिस्सेदारी के दौरान इस सफर में शामिल होंगे। डॉ. प्रताप सी. रेड्डी ने कहा कि मैं एक ऐसे उद्घाटन का हिस्सा बनके प्रसन्न हूँ जिसका उद्देश जीवन को स्वस्थ बनाने हेतु उपभोक्ताओं के लिए प्रक्रिया को आसान बनाना है। मुझे पूरा यकीन है कि यह हिस्सेदारी पूरे देश के स्वास्थ्य-सेवा और वित्तीय क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी और प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देगी। श्रीमती शोबाना कामिनेनी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह समय आ गया है जब हम किसी अन्य चीज़ से ज्यादा स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं। इस हिस्सेदारी के साथ हम एक डिजिटल पहली पहुँच का प्रयोग करते हुए 24/7 गुणवत्ता स्वास्थ्य-सेवाओं को पूरे देशवासियों तक पहुँचाना और किफायती बनाना चाहते हैं।

Related posts:

HDFC Bank launches Parivartan Skill Academy in Jaipur

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

Big Bazaar brings 2 hours home delivery to Udaipur to offer safe shopping experience, in the second ...

भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में तेजी से बढऩे की क्षमता  : दीपक एस पारेख

Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board

स्टेलेंटिस ने भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रमुख नेतृत्वकारी नियुक्तियों की घोषणा की

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

Nissan Rolls Out Phase 2 of CNG Retrofitment for New Nissan Magnite Across 6 New States

Flipkart and UP Government's ODOP Department Host Workshop for Rural Artisans, SHGs, and Micro-Entre...

एचडीएफसी बैंक ने वित्तवर्ष 2022 में सीएसआर पर खर्च किये 736 करोड़ रूपये

HDFC BANK and CSC join hands to bring Chat Bot EVA for VLEs

Nexus Celebration Mall Techstination 2.0 is NOW LIVE for all tech requirements.