एचडीएफसी बैंक ने अपोलो हॉस्पिटल्स से हाथ मिलाया

उदयपुर। देश में एक अनोखा कदम उठाते हुए एचडीएफसी बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स ने हैल्दी लाइफ प्रोग्राम (स्वस्थ जीवन प्रोग्राम) के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाया है। यह प्रोग्राम एक संपूर्ण स्वास्थ्य-सेवा समाधान है जिसका उद्देश्य अपोलो के डिजिटल प्लेटफार्म अपोलो 24/7 पर स्वस्थ जीवन को सब तक पहुंचाना और किफायती बनाना है। यह प्रोग्राम केवल एचडीएफसी के उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है, जो किसी भी आपातकाल प्ररिस्थिति में किसी भी समय बिना कोई कीमत अदा किए अपोलो 24/7 पर कॉल करके डॉक्टर तक पहुँच सकते हैं। इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं को और भी कई लाभ हासिल होंगे जैसे कि सारे अपोलो अस्पतालों में कई तरह के भुगतान विकल्प और इलाज के लिए वित्तीय सुविधाएं। प्रोग्राम की शुरुआत डिजिटल रूप में एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पूरी, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी. रेड्डी, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की एग्जीक्यूटिव वाईस-चेयरपर्सन श्रीमती शोबना कामिनेनी तथा एचडीएफसी बैंक के डेज़ीग्नेट एम.डी. शशीधर जगदीशन, की मौजूदगी में हुई।
आदित्य पूरी ने कहा कि मेडिकल एमरजेंसी में या निरोग रहने के लिए दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं विश्वसनीय स्वास्थ्य-सेवाओं का मिलना और किफायती कीमत पर सुविधाजनक वित्तीय सुविधाओं का उपलब्ध होना। इन दो बड़ी संस्थाओं के मिलने का उद्देश्य दोनों की संयुक्त पहुँच के ज़रिये इन चुनौतियों पर विजय हासिल करना है। लगभग 40 फीसदी जनता एक अपोलो फार्मेसी से केवल 30 मिनट की दूरीी पर है जबकि एचडीएफसी बैंक की शाखाएं देश के 85 फीसदी जिलों में हैं। इन दोनों ही संस्थाओं में शुरुआत में 65 मिलियन मौजूदा एचडीएफ़.सी बैंक उपभोक्ताओं और उन नए उपभोक्ताओं की सेवा करने की काबलियत मौजूद है जो इस हिस्सेदारी के दौरान इस सफर में शामिल होंगे। डॉ. प्रताप सी. रेड्डी ने कहा कि मैं एक ऐसे उद्घाटन का हिस्सा बनके प्रसन्न हूँ जिसका उद्देश जीवन को स्वस्थ बनाने हेतु उपभोक्ताओं के लिए प्रक्रिया को आसान बनाना है। मुझे पूरा यकीन है कि यह हिस्सेदारी पूरे देश के स्वास्थ्य-सेवा और वित्तीय क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी और प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देगी। श्रीमती शोबाना कामिनेनी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह समय आ गया है जब हम किसी अन्य चीज़ से ज्यादा स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं। इस हिस्सेदारी के साथ हम एक डिजिटल पहली पहुँच का प्रयोग करते हुए 24/7 गुणवत्ता स्वास्थ्य-सेवाओं को पूरे देशवासियों तक पहुँचाना और किफायती बनाना चाहते हैं।

Related posts:

जिंक की समाधान परियोजना से जुडे़ किसानों ने किया गुजरात कृषक उत्पादक संगठनों का दौरा

सीजीटीएमएसई ने उड़ान पोर्टल का अनावरण किया

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

टाटा मोटर्स ने पेश की नई नेक्सॉन ईवी मैक्स, कीमत 17.74 लाख रूपये

श्रीराम फाइनेंस लि., जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के बीच साझेदारी

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

Himalaya Lip Care brings its flagship initiative “Muskaan” to Madhya Pradesh and Chhattisgarh

DURING LOCKDOWN, VODAFONE IDEA IS ENABLING CUSTOMERS IN RAJASTHAN TO AVAIL SERVICES AND DO RECHARGES...

Motorola launches motorola edge 50

Tata Neu and HDFC Bank partner to create one of India’s most rewarding co-branded credit cards

JK Tyre unveils the complete range of EV-specific Smart Radial Tyres

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *