हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और हिंदुस्तान जिंक के विभिन्न प्रयासों और पहलों में प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कंपनी के आसपास के समुदाय हेतु किये जा रहे कार्यो के लिये बेंगलुरू में वर्ल्ड सीएसआर डे एण्ड वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय सीएसआर लीडरशिप कांग्रेस समारोह दिया गया।
2021 के लिए सीएसआर लीडरशिप अवार्ड्स जूरी में डॉ अरुण अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष और सीईओ – द इकोनॉमिक टाइम्स, प्रोफेसर इंदिरा पारिख, अध्यक्ष – अंतदिशा, भारत के प्रतिष्ठित एचआर लीडर, डॉ सीएम द्विवेदी, ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी – फजलानी ग्रुप ऑफ कंपनीज, डॉ सौगत मित्रा, चीफ पीपल ऑफिसर और ग्रुप हेड एचआर – मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा लिमिटेड, डॉ. आर एल भाटिया, संस्थापक – वर्ल्ड सीएसआर डे और वर्ल्ड सीएसआर कांग्रेस, डॉ संजय मुथल, कार्यकारी निदेशक – आईएनएसआईएसटी जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल थे।
इस आयोजन के दौरान एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया था, जहां सदस्यों ने 2021 में हाल ही में सीएसआर संशोधन नियमों और नीति और स्थिरता ढांचे द्वारा सीएसआर परिदृश्य को मूर्तरूप देने पर चर्चा की। सत्र के दौरान, इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि हिंदुस्तान जिंक ने किस प्रकार महामारी से पूर्व के समय की तुलना में महामारी परिदृश्यों को पूरा करने के लिए खुद को परिवर्तित किया।
जिंक भारत में शीर्ष सीएसआर कार्याे हेतु किये गये प्रयासों में 15 कंपनियों में से है जिसके द्वारा 7 लाख से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक बदलाव आया है। खुशी और नंद घर परियोजना, शिक्षा संबल परियोजना और ऊंची उड़ान परियोजना के माध्यम से, संगठन शैक्षिक क्षेत्र में काम करता है। खेल के क्षेत्र में, कंपनी एक फुटबॉल अकादमी संचालित करती है और जमीनी स्तर पर फुटबॉल के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में चैपियन हाने का गौरव प्राप्त है।हिंदुस्तान जिंक की प्रमुख महिला सशक्तिकरण पहल, सखी, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 27000 से अधिक महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रही है। अपने समावेशी कार्यक्रम के माध्यम से, प्रोजेक्ट जीवन तरंग अलग-अलग लोगों को समाज की मुख्यधारा में एकीकृत करने में सहायता कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक वर्तमान में 30 हजार किसानों और पशुधन मालिकों को उनके समाधान कार्यक्रम के साथ उनकी आजीविका में सुधार हेतु योजना का संचालन कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कंपनी मोबाइल स्वास्थ्य वैन से आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।

Related posts:

Paytm tokenizes 28 million cards across VISA, Mastercard & RuPay

1002 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 42204 पहुंची

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने एफडीसीआई के साथ द शोकेस के दूसरे एडिशन से उठाया पर्दा

श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन — संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र ...

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया

उदयपुर की झरना ने पार किया इंग्लिश चैनल

सांडोल माता ईको डेस्टिनेशन साइट के नजारों का लुत्फ उठाया

From Pollard to AB De Villiers, 12 cricketers who have taken the #BreakTheBeard challenge this IPL

HDFC Bank launches 'Vigil Aunty' campaign to promote freedom from fraud

SEA-Solidaridad Mustard Model Farms

Arun Misra wins CEO of the Year award

हिन्दुस्तान जिंक और मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से महिलाएं बना रही स्कीन फ्रेण्डली गुलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *