शिक्षाविद् डॉ. ओंकारसिंह राठौड़ का निधन

उदयपुर। प्रख्यात शिक्षाविद्, सुलझे साहित्यकार एवं समाजभूषण डॉ. ओंकार सिंह राठौड़ का मंगलवार को 85 वर्ष की उम्र में असामयिक निधन हो गया। उनका जन्म 31 जुलाई 1935 को राजसमंद जिले के सुप्रसिद्ध केलवा ठिकाने में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वहीं के रावले में हुई। तत्पश्चात उदयपुर के भूपाल नोबल्स संस्थान में स्कूली शिक्षा प्राप्त कर वहीं एग्रीकल्चर कॉलेज से बीएससी कर अमेरिका के ओहायो विश्वविद्यालय से पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की। तदनंतर उदयपुर लौटकर एग्रीकल्चर कॉलेज में अध्यापन कार्य करते हुये इस क्षेत्र में विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बनाई।
इतिहास एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में अपनी पैठ कायम करने वाले डॉ. राठौड़ वर्षांे तक विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष रहे। ठा. रामसिंह इनके दादा थे जो केलवा के प्रथम सरपंच और मेवाड़ में महेन्द्र राज सभा के सम्मानित सदस्य रहे। उन्हीं के सुयोग्य मार्गदर्शन में डॉ. राठौड़ पल्लवित पोषित एवं सुसंस्कारी बने। उदयपुर में रहते हुए अपने परिवारजनों को उच्च शिक्षण प्रदान कर समाजसेवा की बहुआयामी प्रवृत्तियों की प्रेरणा देते हुए उन्होंने स्वयं इतिहास के क्षेत्र में साहित्य सृजन किया। उनका संपर्क अनेक विद्वानों, साहित्यजनों एवं ख्यात मनीषियों से रहा। वे निरंतर उनसे संवाद करते हुए अपने यहां भी उन्हें आमंत्रित कर अनेक विचार गोष्ठियां, संगोष्ठियां तथा साहित्यिक परामर्श का आदान-प्रदान करते रहे। उनके निधन से राजस्थान के इतिहास, साहित्य, संस्कृति तथा पर्यटन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति रही जिसकी निकट भविष्य में पूर्ति असंभव ही लगती है।

Related posts:

माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

अमरचंदिया तलाब से सटी पहाडिय़ों पर 500 पौधों का रोपण

नारायण सेवा में हर्षोल्लास से मनाई गुरुपूर्णिमा

‘हमारा मेवाड़-हमारी संस्कृति‘ पत्रिका का विमोचन

महाराणा जवानसिंह की 224वीं जयन्ती मनाई

उन्नत भारी जल रिएक्टर पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई

महावीरम ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी का शपथग्रहण समारोह

उदयपुर में शनिवार को मिले 7 कोरोना संक्रमित

भटनागर बने राज्य स्तरीय विशेषज्ञ अंकन समिति के अध्यक्ष

1596 जांचों में 2 कोरोना संक्रमित मिले

Hindustan Zinc's Enterprise Risk Management System certified with ISO 31000:2018