टाटा और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमओयू

उदयपुर। स्टील उत्पादन में देश की शीर्ष कंपनी टाटा स्टील ने अपनी इकाइयों में उपयोग के लिए जिं़क आपूर्ति हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देष की सबसे बड़ी और विष्व की 5वीं जिंक निर्माता कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। आत्मनिर्भर भारत के तहत् टाटा और जिंक के साथ ‘वोकल फॉर लोकल‘ की यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी।
हिन्दुस्तान जिंक हस्ताक्षरित 24 हजार टन जिंक एवं अन्य मूल्यवर्धित धातु अब तक की सर्वाधिक मात्रा हैं। इस एमओयू के तहत जिंक, टाटा स्टील और टाटा स्टील बीएसएल (पूर्व में भूषण स्टील लि., जिसे अब टाटा स्टील की सहायक कंपनी के रूप में जाना जाता है) को जिंक की आपूर्ति करेगा।
जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए टाटा स्टील और हिन्दुस्तान जिंक का यह साझा कदम है। जहा एक ओर वैष्विक तकनीकी विषेशज्ञ आवष्यकता अनुरूप उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार हेतु तकनीकी सेवाएं प्रदान करता है वहीं हमारा वेण्डर इंवेट्री मैनेजमेंट टाटा स्टील की इकाइयों में इंवेट्री लागत को भी कम करेगा। यह अलौह धातु उद्योग में अपनी तरह की पहली साझेदारी मूल्य निर्माता होने और राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को सनिष्चित करता है।
टाटा स्टील के लिए हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा वेण्डर मैनेजमेंट इन्वेंट्री, वीएमआई को लागू किया है जिसके तहत् विषेश ध्यान रखा जाएगा। जिंक के वेयरहाउस से समय और सावधानी का ध्यान रखते हुए सामग्री को अविलंब पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, जिंक टाटा समूह की कंपनियों के लिए पूरे भारत में अपने सभी डिपो में स्टॉक रखेगा।

Related posts:

पंजाब में अपने साहसिक प्रदर्शन से जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने दिल जीता

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

Amway India promotes the spirit of entrepreneurship with the launch of project Nari Shakti

अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

Flipkart partners with 2000+ fashion stores PAN India ahead of the festive season

हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

राजेन्‍द्र टोयोटा कार सर्विस सेंटर पुन: शुरू

वेदांता का ग्लोबल कॉर्पोरेट इनोवेशन एंड वेंचर्स कार्यक्रम ‘वेदांता स्पार्क‘ लॉन्च

बूस्ट के नए टीवीसी में महेंद्रसिंह धोनी के साथ महिला एथलीट युवा लड़कियों को देगी क्रिकेट खेलने की प्...

Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *