रैपिडो ऑटो ने दिल्ली एनसीआर में प्रवेश किया; भारत में 11 अतिरिक्त शहरों में विस्तार किया

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े बाईक टैक्सी प्लेटफॉर्म, रैपिडो ने भारत के पाँच अतिरिक्त राज्यों में 11 अतिरिक्त शहरों में रैपिडो ऑटो सेवाओं के विस्तार की घोषणा की। इस सेवा द्वारा ग्राहक अपने दैनिक आवागमन के लिए अपने घर बैठे ऑटो बुक कर सकेंगे। यह सेवा दिल्ली एनसीआर में महेश शर्मा, सांसद, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) की मौजूदगी में लॉन्च की गई।
रैपिडो ऑटो सेवा अक्टूबर, 2020 में 10 राज्यों के 14 मुख्य शहरों में लॉन्च की गई थी। इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और मांग बढ़ने के साथ इस सेवा का विस्तार हुआ। यह सेवा शेयर्ड मोबिलिटी बिज़नेस मॉडल का हिस्सा होगी। 11 अतिरिक्त शहरों के साथ रैपिडो ऑटो अब देश के 25 शहरों में उपलब्ध है। यह अगले छः महीनों में आधा मिलियन से ज्यादा ऑटो ड्राईवर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बना रहा है। इच्छुक ऑटो ड्राईवर रैपिडो कैप्टन ऐप डाउनलोड कर या रैपिडो हैल्पलाईन नंबर पर कॉल कर स्वयं ऑनबोर्ड कर सकते हैं।
रैपिडो ऑटो के विस्तार के बारे में अरविंद संका, को-फाउंडर, रैपिडो ने कहा, ‘‘हमें भीड़ से भरे जन परिवहन और महंगी कैब्स की तुलना में आवागमन के खुले व सुरक्षित विकल्प की मांग देखने को मिल रही थी। कोविड-19 की महामारी के बाद ऑटो बाईक टैक्सी के बाद आवागमन के पसंदीदा माध्यम के रूप में उभरे हैं। रैपिडो ऑटो द्वारा हमारा उद्देश्य मुसाफिरों को उनके दैनिक आवागमन के लिए बाईक टैक्सी सेवा के अलावा एक और सुरक्षित व किफायती विकल्प प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह सेवा इन शहरों में कनेक्टिविटी की कमी को पूरा करेगी।’’
दिल्ली में रैपिडो ऑटो के लॉन्च के बारे में महेश शर्मा, सांसद, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के बाद परिवहन के पसंदीदा माध्यम के रूप में ऑटो पर भरोसा किया जा रहा है, क्योंकि यह खुला एवं ज्यादा किफायती होता है। रैपिडो के लॉन्च के साथ मुझे उम्मीद है कि हम शहर में मूल्यों व ऑपरेशंस के मानक तय कर इसे हर किसी की पहुंच में ला सकेंगे।’’
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, रैपिडो ऑटो राजस्थान, गुजरात, यूपी, पंजाब एवं आंध्रप्रदेश के मुख्य शहरों में लॉन्च किया जाएगा। हर रैपिडो ऑटो में रैपिडो की जीपीएस टेक्नॉलॉजी होगी, जो उसके आसपास मौजूद ग्राहकों से निरंतर मांग सुनिश्चित करेगी। रैपिडो ऑटो द्वारा यूज़र्स अपनी राईड को रियल टाईम में ट्रैक व अपने प्रियजनों के साझा कर सकेंगे। रैपिडो बाईक टैक्सी सेवा की भांति, रैपिडो ऑटो में इन-ऐप फीडबैक मैकेनिज़्म है, जो यात्रियों को सुरक्षित व स्थिर अनुभव सुनिश्चित करेगी।
रैपिडो ने हाल ही में सुरक्षा बनाए रखने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की तथा ग्राहक एवं कैप्टन की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए। इनमें बाईक टैक्सी राईड के लिए अभिनव सेफ्टी बैक शील्ड शामिल है। ऑटो सेवा के लिए, कैप्टन हर राईड के बाद सीटों व ग्राहक की पहुंच में मौजूद हर सतह को सैनिटाईज़ करेंगे और पूरी राईड के दौरान कैप्टन एवं पैसेंजर्स द्वारा मास्क का पहने रहना अनिवार्य होगा।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में किसान सम्मेलन आयोजित

Hindustan Zinc joins the Taskforce on Nature-related Financial Disclosures (TNFD) forum, to tackle n...

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

पंजाब में अपने साहसिक प्रदर्शन से जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने दिल जीता

ISDC ties up with JECRC University for International Centre of Excellence

Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

एचकेजी ऑपन ऑफर के माध्यम से हिस्सेदारी हासिल करेंगे शुगर उद्योगपति श्री कट्टी

जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

Motilal Oswal Foundation Rolls Out ₹100 Cr Rural Transformation Drive to Empower 1 Lakh Young Lives ...

रोजमर्रा के कार्यों को प्रभावित करता है अल्जाइमर : डॉ. कुलश्रेष्ठ

Inspired by Indian culture and handicrafts, Asian Paints introduces Taana Baana Wall Textures by Roy...