स्टेलेंटिस ने भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रमुख नेतृत्वकारी नियुक्तियों की घोषणा की

उदयपुर। स्टेलेंटिस इंडिया और एशिया पैसिफिक ने भारत के भीतर और आस-पास के क्षेत्रों में अपने संचालन के लिए प्रमुख नेतृत्वकारी नियुक्तियों की घोषणा की है। श्री रोलैंड बुशर को स्टेलेंटिस इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है जिसमें उन्हें समूह के विनिर्माण कार्यों के साथ साथ जीप और सिट्रॉन नेशनल सेल्स कंपनीज (एनएससीज) की पूरी जिम्मेदारी दी गई है।
2017 से ही रोलैंड ने ब्रांड के सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिट्रॉन इंडिया का सफलतापूर्वक संचालन किया है। इसमें सिट्रॉन ब्रांड के हाल में ही लॉन्च और भारत में इसके पहले उत्पाद – नए सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस के लॉन्च से लेकर अंत तक सफलतापूर्ण निष्पादन शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय मोटर वाहन और परामर्श व्यवसायों में रोलैंड का अनुभव बहुत ही मजबूत एवं विविधतापूर्ण है। वर्ष 2017 में ग्रुप पीएसए में शामिल होने से पहले, रोलैंड रेनॉल्ट में कई प्रमुख नेतृत्वकारी पदों पर रहे, जिनमें प्रबंध निदेशक यूके, यूरोप (जर्मनी, यूके, स्पेन और इटली) एनएससी के प्रमुख और एशिया प्रशांत एवं चीन के एसवीपी सेल्स एंड मार्केटिंग शामिल हैं।
डॉ पार्थ दत्ता ने भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र में इंजीनियरिंग, डिजाइन, अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) के संचालन की जिम्मेदारी संभाली है। 2019 से पार्थ ने नए जीप कम्पास के सफल लॉन्च और स्थानीय रूप से असेंबल किए गए जीप रैंगलर सहित एफसीए इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नेतृत्व किया है। पार्थ, वर्ष 1999 में बतौर इंजीनियर एफसीए के साथ जुड़े। पिछले बीस वर्षों में, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक और वाणिज्यिक संचालन, शासन, व्यवसाय विकास परियोजनाओं, इंजीनियरिंग और वाहन एकीकरण में वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर काम किया है। एफसीए में अपने कार्यकाल के दौरान, पार्थ चेन्नई और पुणे में तकनीकी केंद्रों के निदेशक और साथ ही साथ चीन में उत्पाद इंजीनियरिंग के प्रमुख रह चुके हैं।
स्टेलेंटिस इंडिया और एशिया पैसिफिक के मुख्य परिचालन अधिकारी कार्ल स्माइली ने नियुक्तियों की घोषणा करते हुए कहा कि मैं रोलैंड और पार्थ दोनों को स्टेलेंटिस के लिए उनकी नई भूमिकाओं की घोषणा करके बहुत खुश हूं।
पारंगत अंतरराष्ट्रीय बिक्री और विपणन कार्यकारी, रोलैंड को भारत में बतौर मुख्यन कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक उनकी नई भूमिका के साथ उन्हें व्याापक वाणिज्यिक अनुभव प्राप्तं है। वह वैश्विक रूप से कंपनी के प्रमुख विकास बाजार भारत में स्टेलेंटिस के ब्रांड, नेटवर्क और व्यापार के विकास एवं विस्तार के लिए जिम्मेदार होंगे। अपने व्यापक अभिनव विचारों और उत्पाद विकास के अनुभव के कारण पार्थ स्टेलेंटिस के इंजीनियरिंग, डिजाइन और अनुसंधान एवं विकास कार्यों का नेतृत्व करने के लिए आदर्श उम्मीदवार थे। पार्थ का जीप ब्रांड के स्थानीय उत्पाद की योजना को भारत में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी और वो एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगे जो क्षेत्रीय उत्पाद के वितरण की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेगी और साथ ही विकास के नए अवसरों की पहचान करने और विकास के नए मौकों प्रदान करने के लिए मिलकर काम करेगी। रोलैंड और पार्थ दोनों ही तुरंत प्रभाव से अपनी नई भूमिकाओं को ग्रहण करेंगे।

Related posts:

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

ZEE Entertainment donates 20 Ambulances, 4,000 PPE Kits and 1,50,000 Daily Meals to Rajasthan

जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित

जावर में 'हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी' का शुभारंभ

कोटक महिन्द्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दरें घटा कर 6.50 प्रतिशत कीं

जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन

Hindustan Zinc Boosts Production and Safety with Emerging-Tech

हिन्दुस्तान जिंक, दरीबा स्मेल्टर को जल प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत ऋण वितरण

दौलत कैपिटल ने पेटीएम के लिये खरीद रेटिंग बरकरार रखते हुऐ 1400 रूपये का लक्ष्य रखा

Skill Games Council stresses on having uniform central guidelines for all online skill games in Indi...

हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *