क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगूचां माइंस प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 45वें इंटरनेशन कन्वेंशन में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। फोर्थ वेव टीम के सदस्य सौरव देबनाथ, निधि अग्रवाल और अभिषेक सिंह ने इस कन्वेंशन में रामपुरा आगुचा माइन का प्रतिनिधित्व किया। इस टीम ने अपनी केस स्टडी अपग्रेड लाइन आॅफ टेली रिमोट प्रोडक्शन बोगिंग शीर्षक के साथ प्रस्तुत कर सर्वोच्च पुरस्कार अपने नाम किया। इसके साथ ही आगुचा की चार अन्य टीमों ने क्वालिटी सर्किल फोरम आॅफ इंडिया 2020 की ओर से आयोजित 34वें राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा लिया और कई पुरस्कार जीते। कूलिंग क्रेकर्स एंड कायड़ हौलर्स को पार एक्सीलेंस अवार्ड, चेंज मूवर्स को एक्सीलेंस अवार्ड मिला। टीम रामास ने अधिवेशन में विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किया। कूलिंग क्रेकर्स एंड कायड़ हौलर्स व चेंज मूवर्स अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल क्वालिटी कंट्रोल सर्किल के में भाग लेगीं। गौरतलब है कि हिंदुस्तान जिंक नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता पर अधिक बल देता है। गुणवत्ता लक्ष्य के लिए तय मानकों को प्राप्त करने और बनाए रखने में कंपनी प्रतिबद्ध है जो व्यापारिक लक्ष्यों को भी हासिल करने में मदद करते हैं। इससे पहले हिंदुस्तान जिंक के पंतनगर मेटल प्लांट ने क्वालिटी काॅन्सेप्ट अवाड्र्स 2020 में 34वें राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वोच्च उत्कृष्टता पुरस्कार जीता था जो अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाले सम्मेलन के लिए क्वालिफाई किया है।

Related posts:

Amway Launches Chyawanprash by Nutrilite

जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

बेणेश्वर धाम की कलाकृतियों के डिजिटलाइजेशन का कार्य प्रारंभ

हिन्दमेटल भारत में खनिज अन्वेषण के लिए उन्नत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली देश की...

आईपीएल में कोलगेट 6 टीमों का ऑफिशियल स्माईल पार्टनर

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को सम्मानित किया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित सखी उत्सव में 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया ग्रामीण सशक्तिरण ...

फतहसागर छलका

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

रंग लाए सांसद सीपी जोशी के प्रयास

पीआईएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहीत

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया ‘जयसिंहगुणवर्णनम्’ पुस्तक का विमोचन