जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

उदयपुर। जावर सखी शक्ति फेडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में सखी शक्ति फेडरेशन की नयी कार्यकारणी का चुनाव रामपाल मीणा टीम लीडर मंजरी फाउण्डेशन जावर के सानिध्य में ग्राम संगठन की महिलाओ ने लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से किया। अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मंजू मीणा, सचिव – श्रीमती अरूणा सिंह व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूकमणी को चुना गया।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से जिंक की सभी इकाइयों में महिला सशक्तिकरण हेतु सखी परियोजना एवं समूहों का गठन किया जा रहा है। शक्ति फेडरेशन के वार्षिक आमसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबंधक, मरूधर ग्रामीण बैंक – उदयपुर द्वारा 15 ग्राम संगठन को मरूधर ग्रामीण बैंक शाखा टीड़ी, जावर द्वारा ऋण वितरण किया गया। इसमें प्रति ग्राम संगठन को एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
सक्सेना ने बताया कि मरूधर ग्रामीण बैंक सदैव ग्रामीण आंचलिक परिवेशन में कार्यरत लोगों एवं स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी वित्तीय भागीदारी निभाता आ रहा है। इसी क्रम में जावर मांइस के स्वयं सहायता समूह जो हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मंजरी फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहें है उन्हें ऋण की शुरूआत की गयी है।यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आव्हान किया कि यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक द्वारा देय राशि का उपयोग सही तरीके से हो तथा सखी महिलाएं अपनी आय में वृद्धि करें। उपस्थित महिलाआंे को छोटी छोटी बचत कर अपने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मंजरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम निदेशक नरेश नैन, जावर मांइस सरपंच प्रकाश मीणा, मरूधर ग्रामीण बैंक टीड़ी के शाखा प्रबन्धक कृष्ण मुरारी मीणा, हिन्दुस्तान जिंक जावर मांइस के सीएसआर हेड आनन्द चक्रवृती, शुभम गुप्ता, अंजली, डीएवी स्कूल के प्राचार्य हरबंससिंह ठाकुर, मंजरी फाउण्डेशन उदयपुर के एनटेलर, प्रभू सालवी सहित करीब 200 महिलाएं उपस्थित थी।

Related posts:

SeaCoast Shipping Initiates JV Process with Africa based company for Bulk Cargo Shipment
Hindustan Zinc Honored with 2 Awards at the Prestigious CSR Impact Awards 2024
वेदांता समूह ने कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईएसजी सर्वोच्च प्रथाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया
जो आदत है वही पर्याप्त है : मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’
जिंक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जागरूक
टीईआरआई के साथ मिलकर माइकोराइजा पद्धति से हरितिमा को बढ़ावा देगा हिंदुस्तान जिंक
एल एंड टी ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन बिजनेस का विनिवेश संपूर्ण किया
Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc
प्रशांत अग्रवाल को 'श्रीवैश्य रत्न सम्मान'
लेकसिटी के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है बेदला गाँव का बालिका स्कूल
Antardhwani, Indian Rheumatology Association form support group for Ankylosing Spondylitis patients ...
महिला उद्यमियों की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *