जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

उदयपुर। जावर सखी शक्ति फेडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में सखी शक्ति फेडरेशन की नयी कार्यकारणी का चुनाव रामपाल मीणा टीम लीडर मंजरी फाउण्डेशन जावर के सानिध्य में ग्राम संगठन की महिलाओ ने लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से किया। अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मंजू मीणा, सचिव – श्रीमती अरूणा सिंह व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूकमणी को चुना गया।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से जिंक की सभी इकाइयों में महिला सशक्तिकरण हेतु सखी परियोजना एवं समूहों का गठन किया जा रहा है। शक्ति फेडरेशन के वार्षिक आमसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल सक्सेना, क्षेत्रीय प्रबंधक, मरूधर ग्रामीण बैंक – उदयपुर द्वारा 15 ग्राम संगठन को मरूधर ग्रामीण बैंक शाखा टीड़ी, जावर द्वारा ऋण वितरण किया गया। इसमें प्रति ग्राम संगठन को एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
सक्सेना ने बताया कि मरूधर ग्रामीण बैंक सदैव ग्रामीण आंचलिक परिवेशन में कार्यरत लोगों एवं स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी वित्तीय भागीदारी निभाता आ रहा है। इसी क्रम में जावर मांइस के स्वयं सहायता समूह जो हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मंजरी फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहें है उन्हें ऋण की शुरूआत की गयी है।यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आव्हान किया कि यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक द्वारा देय राशि का उपयोग सही तरीके से हो तथा सखी महिलाएं अपनी आय में वृद्धि करें। उपस्थित महिलाआंे को छोटी छोटी बचत कर अपने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मंजरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम निदेशक नरेश नैन, जावर मांइस सरपंच प्रकाश मीणा, मरूधर ग्रामीण बैंक टीड़ी के शाखा प्रबन्धक कृष्ण मुरारी मीणा, हिन्दुस्तान जिंक जावर मांइस के सीएसआर हेड आनन्द चक्रवृती, शुभम गुप्ता, अंजली, डीएवी स्कूल के प्राचार्य हरबंससिंह ठाकुर, मंजरी फाउण्डेशन उदयपुर के एनटेलर, प्रभू सालवी सहित करीब 200 महिलाएं उपस्थित थी।

Related posts:

Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...

कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन

सांसद रावत के प्रयास लाए रंग

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited and Maharana Pratap University of ...

कोने इंडिया का उदयपुर में नया कार्यालय शुरू

RURAL HOUSING SET TO GROW IN RAJASTHAN BACKED BY RESURGENCE IN RURAL ECONOMY

हिन्दुस्तान जिंक जावर द्वारा किया गया स्कूल भवन का नवीनीकरण एवं मरम्मत

रायपुर में 750 दिव्यांगों को एनएसएस ने दिए कृत्रिम अंग

देश की आजादी, जनजाति स्वाभिमान और मिट्टी की मर्यादा के लिए भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अविस्मरणीय : ...

रीढ़ की हड्डी की 3डी इमेजिंग और नेविगेशन के साथ स्पाइनल केयर में क्रांतिकारी बदलाव

कोविड के दौरान वाई वाई नूडल्स को हुआ जबरदस्त फायदा

पारस जे. के. हॉस्पिटल उदयपुर की अनोखी पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *