माउंटेन ड्यू आईस भारत में लॉन्च

उदयपुर। गर्मियों का मौसम आने से पहले पेप्सिको इंडिया रणनीतिक तौर पर अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ताजग़ी से भरपूर लेमन जूस पर आधारित बेवरेज माउंटेन ड्यू आइस लॉन्च किया है। भारतीय स्वाद के हिसाब से विकसित किया गया मेड फॉर इंडिया माउंटेन ड्यू आइस बेवरेज कैटेगरी में पेप्सिको इंडिया के इनोवेशन के सफर में एक अहम पड़ाव है। पेप्सिको इंडिया की ओर से किए गए व्यापक उपभोक्ता रिसर्च में पाया गया कि भारतीय ग्राहक एक पंच के साथ लेमन फ्लेवर को काफी पसंद करते हैं और अपने लिए ऐसे बेवरेज ही चाहते हैं जिसमें लेमन यानी नींबू का असली स्वाद मिल सके।

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर माउंटेन ड्यू एंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस को लॉन्च करना महत्वपूर्ण उपलब्धि है और बेवरेज कैटेगरी इनोवेशन की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। माउंटेन ड्यू आइस ग्राहकों के लिए दोहरे फायदे लेकर आता है। बबल्स और फिज़ का मज़ा और जूस की खूबियां। यह इनोवेशन व्यापक ग्राहक शोध पर आधारित है और पसंद के बेवरेज लोगों तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षा के मुताबिक है। उन्होंने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस ऐसा बेवरेज है जिसे खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है। माउंटेन ड्यू दशकों से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है हमें पूरा भरोसा है कि लोग नए माउंटेन ड्यू आइस को भी पसंद करेंगे और इसे भी उतना ही प्यार देंगे जितना माउंटेन ड्यू को वर्षों से मिलता रहा है। माउंटेन ड्यू आइस सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत सभी आधुनिक और पारंपरिक रिटेल आउटलेट पर सिंगल/मल्टीपल सर्व पैक में उपलब्ध होगा।

Related posts:

Nexus Celebration Mall to host FLAT 50% from August 13-15

आईडीएफसी एएमसी ने फंड प्रबंधन टीम को मजबूत किया

एयरपे द्वारा संचालित राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेंस परियोजना ने 15 लाख से ज्यादा लेनदेन का माइलस्टोन प...

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन 29 सितंबर को

Hindustan Zinc’s Rampura Agucha Mine wins top awardat the International Convention on Quality Contro...

JK Tyre Delivers Strong Performance in Q4 of FY25

फ्लिपकार्ट और पेटीएम में गठबंधन

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने हासिल की नई ऊंचाई

दीवाली पर फैबइंडिया ने परिधानों और उपहारों की विस्तृत श्रृंखला पेश की

Valvolinelaunches its 1st Suraksha Initiative for “Mechanics” across the NationPost Unlock of Market...

यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया