माउंटेन ड्यू आईस भारत में लॉन्च

उदयपुर। गर्मियों का मौसम आने से पहले पेप्सिको इंडिया रणनीतिक तौर पर अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ताजग़ी से भरपूर लेमन जूस पर आधारित बेवरेज माउंटेन ड्यू आइस लॉन्च किया है। भारतीय स्वाद के हिसाब से विकसित किया गया मेड फॉर इंडिया माउंटेन ड्यू आइस बेवरेज कैटेगरी में पेप्सिको इंडिया के इनोवेशन के सफर में एक अहम पड़ाव है। पेप्सिको इंडिया की ओर से किए गए व्यापक उपभोक्ता रिसर्च में पाया गया कि भारतीय ग्राहक एक पंच के साथ लेमन फ्लेवर को काफी पसंद करते हैं और अपने लिए ऐसे बेवरेज ही चाहते हैं जिसमें लेमन यानी नींबू का असली स्वाद मिल सके।

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर माउंटेन ड्यू एंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस को लॉन्च करना महत्वपूर्ण उपलब्धि है और बेवरेज कैटेगरी इनोवेशन की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। माउंटेन ड्यू आइस ग्राहकों के लिए दोहरे फायदे लेकर आता है। बबल्स और फिज़ का मज़ा और जूस की खूबियां। यह इनोवेशन व्यापक ग्राहक शोध पर आधारित है और पसंद के बेवरेज लोगों तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षा के मुताबिक है। उन्होंने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस ऐसा बेवरेज है जिसे खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है। माउंटेन ड्यू दशकों से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है हमें पूरा भरोसा है कि लोग नए माउंटेन ड्यू आइस को भी पसंद करेंगे और इसे भी उतना ही प्यार देंगे जितना माउंटेन ड्यू को वर्षों से मिलता रहा है। माउंटेन ड्यू आइस सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत सभी आधुनिक और पारंपरिक रिटेल आउटलेट पर सिंगल/मल्टीपल सर्व पैक में उपलब्ध होगा।

Related posts:

जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित

खाताबुक ने एंड्रॉइड पर ‘माईस्टोर’ ऐप लॉन्च किया

हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रदेश में 5 जिलों के 95 गांवों में पशुस्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

सिडबी ने अधिकाधिक एमएसएमई इकाइयों की ट्रेड्स पर भागीदारी के लिए स्वावलंबन आपात प्रतिक्रिया निधि की प...

जिंक द्वारा उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी आयोजित

Age is just a number: This 91-year-old who beat age, COVID and heart attack all together !

ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने में जिंक की महत्वपूर्ण भूमिका

जिंक फुटबाल जैसी पहल राजस्थान और भारतीय फुटबाल को ऊपर ले जाएगा

भारत की सड़कों पर सुरक्षा को बनाना होगा सशक्त : जागरूकता और अनुपालन के बीच में है चिंताजनक अंतर

अनिल अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति में सरकार के सहयोग के लिए 150 करोड़ की सहाय...

Nexus Celebration Launches  ‘Nexus One’ Mobile App in Udaipur

Hindustan Zinc’s EcoZen Pioneers Green Metals with Over 75% Lower Carbon Footprint