केनरा बैंक 50 दिव्यांगों को लगवाएगा कृत्रिम हाथ-पैर

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुडा स्थित पोलियो हॉस्पीटल परिसर में केनरा बैंक के सर्कल प्रमुख, जयपुर पुरूषोत्तम चंद ने दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांगजनों के लिये के नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने नारायण सेवा के नि:शुल्क विविध सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए दुर्घटनाओं और सडक़ हादसों में अपने हाथ-पांव खोने वालों को कृत्रिम अंग लगाने में बैंक के सीएसआर. प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक सहयोग की घोषणा की। उन्होंने पहले चरण में 50 दिव्यांगों को मोड्युलर कृत्रिम हाथ-पैर लगाने के लिये 5 लाख रूपये का चैक भेंट किया। इस मौके पर क्षेत्रिय प्रमुख उदयपुर चम्पककुमार, डिवीजनल मैनेजर रामअवतार बैरवा, पदमसिंह रावत व आई एल जैन मौजूद थे।
इससे पूर्व संस्थान की प्रभारी निदेशक पलक अग्रवाल ने सर्कल प्रमुख का स्वागत किया और संस्थान की 35 वर्षों में की गई सेवाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सडक़ हादसों में अपने हाथ-पैर खोने वाले प्राय निराश होकर जीवन को बोझ समझने लगते है । संस्थान प्रति वर्ष ऐसे सेैकड़ों बन्धू-बहिनों को कृत्रिम अंग लगाकर उनके जीवन में खुशियां लौटाने का भरसक प्रयास कर रहा है। संस्थान के बालगृह के मूकबधिर, प्रज्ञाचक्षु व विमंदित बालकों ने सर्कल प्रमुख एवं अतिथियों को गुलदस्ता और अपने हस्तशिल्प की सामग्री भेंट की। संस्थान के पी एंड ओ डॉ. मानस रंजन साहू ने बैंक अधिकारियों को कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान कुछ दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर भी प्रदान किए गए। संचालन महिम जैन ने व आभार प्रदर्शन रविश कावडिय़ा ने किया। कार्यक्रम में लेखा प्रमुख अम्बालाल क्षोत्रिय, दिनेश वैष्णव, विष्णु शर्मा हितैषी, भगवान प्रसाद गौड़, अनिल आचार्य भी मौजूद थे।

Related posts:

प्रो. भाणावत लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष नियुक्त

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया अपनी महती भूमिका निभाए : बाबूलाल खराडी

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

Hindustan Zinc celebrates International Women’s Day

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को डी.लीट. की मानद उपाधि

कौशल विकास योजना में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ के 85 हजार 54 युवा लाभान्वित

‘डिजिटल-फास्ट’ एक नाट्य संदेश का मंचन

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

अपराध मुक्त राजस्थान बनाना प्राथमिकताः जवाहरसिंह बेढम

पिम्स हॉस्पिटल में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया