कोनार्क व वंडर वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत

उदयपुर। गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में गुरूवार को खेले गए मैचों में कोनार्क नाइट राइडर्स ने सी पी एस राइडर्स को 63 रनों से तथा वंडर वॉरियर्स ने दमन कैपिटल को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि पहले मैच में कोनार्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतु पाल के 42 तथा मनीषा कुंटल व नीतू के 25-25 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरो में 140 रन बनाए। सीपीएस की दिव्या वैष्णव ने 3 व रितिका जैन ने 2 विकेट लिए। जवाब में सीपीएस की टीम मात्र 77 रन बनाकर आउट हो गई। माही सेठ ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। कोनार्क की अरूजा बिश्नोई ने 4 तथा गरिमा, इशान चौधरी व मनीषा कुंटल ने 2-2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच अरुजा को राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में दमन कैपिटल की टीम वंडर वॉरियर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने मात्र 82 रन बनाकर आउट हो गई। भव्यता मिंटा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। वंडर की मनस्वी कट्टा ने 4 व काजल जादौन ने 2 विकेट लिए। जवाब में वंडर वॉरियर्स ने आवश्यक रन 8.1 ओवरो में व एक विकेट खोकर बना लिए। बबीता ने 34 व कविता लखानी ने 20 रनों का योगदान दिया। वूमेन ऑफ द मैच मनस्वी कट्टा को एमडीएस स्कूल की प्रबंधक पुष्पा सोमानी ने पुरस्कार प्रदान किया।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Employees Became Life SaveronRaktdaan Amrit Mahotsav

उदयपुर पुलिस की बडी कार्यवाही

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

शिविर में 108 यूनिट रक्तदान

मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित

उप मुख्यमंत्री ने गोगुन्दा में प्रताप राजतिलक स्थली को किया नमन

हिन्दुस्तान जिंक ने वैल्यू चैन में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप को किया सम्मानित

कलेक्टर ने नारायण सेवा को किया सम्मानित

अधिकारों एवं कर्तव्यों के संतुलन वाला पवित्र दस्तावेज है संविधान - राज्यपाल

रोजगार से जुड़े 152 दिव्यांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *