कोनार्क व यूपी रॉयल्स का फाइनल में प्रवेश

उदयपुर। गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में कोनार्क नाइट राइडर्स ने आरसीडब्लयू काठमांडू को 34 रनों से तथा यूपी रॉयल्स ने वंडर वॉरियर्स को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
  आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंजू के शानदार अर्धशतक 53 रन व नीतू के 20 रनों की मदद से 134 रन  बनाए। काठमांडू की अनन्या ने 2 विकेट लिए। जवाब में काठमांडू  की टीम कोनार्क की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। निकिता ठाकुर ने सर्वाधिक 23 व समजहान ने 17 रन बनाए। इशान चौधरी व डिंपल शेखावत ने 1-1 विकेट लिया। वूमेन ऑफ द मैच मंजू को राजस्थान महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता गंगोत्री चौहान ने पुरस्कृत किया।
दूसरे सेमीफाइनल में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 108 रन बनाये। कप्तान फाराह ने नाबाद 46 रन बनाए। इसके अलावा पूजा ने 19 व काजोल ठाकुर ने 13 रनों का योगदान दिया। वंडर वॉरियर्स की मनीषा चौधरी व काजोल जादौन ने 2-2 तथा सोनल कलाल, चार्वी भारद्वाज व प्रिया यादव ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में वंडर वॉरियर्स की टीम फाराह व अंशिका वर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 93 रन बनाकर आउट हो गई। मुस्कान सिंह 43 व सोनल कलाल 13 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।  फारहा ने 4 तथा अंशिका वर्मा ने 3 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच फाराह को आयोजक सचिव रेणुका भारद्वाज    ने पुरस्कृत किया।
फाइनल रविवार को :
रविवार को फाइनल मैच प्रात: 10 बजे कोणार्क नाइट राइडर्स व यूपी रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मैच के पश्चात समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप हवाई अड्डा निदेशक नंदिता भट्ट, सीपीएस स्कूल की प्रबंधक अलका शर्मा तथा नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल होंगी।

Related posts:

श्रीजी प्रभु का महा ज्येष्ठाभिषेक स्नान

Hindustan Zinc Recognized as India’s Largest Integrated Silver Manufacturer at India Silver Conferen...

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ

स्कूल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को चाकू मारा

जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन पर कार्यशाला

श्वान को दी सम्मान से अंतिम विदाई

सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन

Zinc Kaushal Kendra trains over 7000 Rural Youths including 40% females

उदयपुर दरबार में चित्रित और मुद्रित नक्शों की केटलॉग का विमोचन

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा : ओपियोइड विषाक्तता मामलों के लिए आशा की किरण