मेवाड़ प्रीमियर लीग : कोनार्क नाइट राइडर्स चैंपियन

उदयपुर। गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में खेली गई मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में कोनार्क नाइट राइडर्स ने यूपी रॉयल्स को 21 रनों से हराकर प्रतियोगिता की विजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया । आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतु पाल के 36, मनीषा कुंटल के 33 मंजू के 28 व नीतू के 23 रनों की मदद से 137 रन बनाए। यूपी रॉयल्स की अंशिका वर्मा व फराह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में यूपी की टीम 116 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से पूजा ने 34 व शिवांगी गुप्ता ने 22 रन बनाए। ऋतु चौहान ने 2 विकेट लिए।
मैच के पश्चात भव्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप हवाई अड्डा निदेशक नंदिता भट्ट, अध्यक्ष नेहा पालीवाल, विशिष्ठ अतिथि गंगोत्री चौहान, अरुणा कवर, गोल्ड स्पोट्र्स के निदेशक सुनील सोनी व गोविंद खंडेलवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व इनामी राशि के साथ ही प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनीषा कुंटल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अंशिका वर्मा, सर्वश्रेष्ठ फील्डर याशिका वर्मा व वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट फराह को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के प्रायोजक सुनील सोनी ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आगामी समय ओर बड़ा टूर्नामेंट कराने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के कमिश्नर मनोज चौधरी ने अतिथियों का आभार जताया व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आयोजक सचिव रेणुका भारद्वाज ने आगंतुकों का स्वागत किया। मनोज चौधरी, राजेन्द्र जैन, आर चंद्रा व यशवंत पालीवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

Related posts:

ग्रामीण इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला वेलनेस सेंटर साबित होगा मील का पत्थर : कटारिया

पिम्स हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद का सफल उपचार

जनजाति अंचल के खिलाड़ियों ने बढ़ाया राजस्थान का गौरव - जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

हरिद्वार की गंगा आरती की झलक देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

इंस्टीट्यूशन ऑफ वेल्युर्स के चुनाव में माथुर अध्यक्ष व डूंगरवाल सचिव बने

उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

हिंदुस्तान जिंक की जीवन तरंग पहल से दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशी समाज का निर्माण

गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

अग्निवीर भर्ती रैली-2024

76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक