मेवाड़ प्रीमियर लीग : कोनार्क नाइट राइडर्स चैंपियन

उदयपुर। गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में खेली गई मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में कोनार्क नाइट राइडर्स ने यूपी रॉयल्स को 21 रनों से हराकर प्रतियोगिता की विजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया । आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतु पाल के 36, मनीषा कुंटल के 33 मंजू के 28 व नीतू के 23 रनों की मदद से 137 रन बनाए। यूपी रॉयल्स की अंशिका वर्मा व फराह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में यूपी की टीम 116 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से पूजा ने 34 व शिवांगी गुप्ता ने 22 रन बनाए। ऋतु चौहान ने 2 विकेट लिए।
मैच के पश्चात भव्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप हवाई अड्डा निदेशक नंदिता भट्ट, अध्यक्ष नेहा पालीवाल, विशिष्ठ अतिथि गंगोत्री चौहान, अरुणा कवर, गोल्ड स्पोट्र्स के निदेशक सुनील सोनी व गोविंद खंडेलवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व इनामी राशि के साथ ही प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनीषा कुंटल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अंशिका वर्मा, सर्वश्रेष्ठ फील्डर याशिका वर्मा व वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट फराह को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के प्रायोजक सुनील सोनी ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आगामी समय ओर बड़ा टूर्नामेंट कराने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के कमिश्नर मनोज चौधरी ने अतिथियों का आभार जताया व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आयोजक सचिव रेणुका भारद्वाज ने आगंतुकों का स्वागत किया। मनोज चौधरी, राजेन्द्र जैन, आर चंद्रा व यशवंत पालीवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

Related posts:

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर विशिष्ट सभा घोषित

संवत्सरी आत्म-समीक्षा का पर्व

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाई

''छूना मना है” मुहिम का आगाज़

लखनऊ के कृत्रिम अंग माप शिविर में 1300 दिव्यांगजन शामिल हुए

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित

उदयपुर में कोरोना के 1032 नये रोगी और मिले

10 दिवसीय निःशुल्क "अमृत धारा" वितरण शिविर 21 से

सेंट्रल फेब्रिकेशन यूनिट के लिए रोटरी की ग्रांट लांचिंग

स्मार्ट वॉच से बीपी देखें पर सटीकता के लिए डॉक्टर जरूरी : डॉ. खंडेलवाल

पिम्स में सर्जिकल एक्सीलेंस एवं एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *