मेवाड़ प्रीमियर लीग : कोनार्क नाइट राइडर्स चैंपियन

उदयपुर। गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में खेली गई मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में कोनार्क नाइट राइडर्स ने यूपी रॉयल्स को 21 रनों से हराकर प्रतियोगिता की विजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया । आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतु पाल के 36, मनीषा कुंटल के 33 मंजू के 28 व नीतू के 23 रनों की मदद से 137 रन बनाए। यूपी रॉयल्स की अंशिका वर्मा व फराह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में यूपी की टीम 116 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से पूजा ने 34 व शिवांगी गुप्ता ने 22 रन बनाए। ऋतु चौहान ने 2 विकेट लिए।
मैच के पश्चात भव्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप हवाई अड्डा निदेशक नंदिता भट्ट, अध्यक्ष नेहा पालीवाल, विशिष्ठ अतिथि गंगोत्री चौहान, अरुणा कवर, गोल्ड स्पोट्र्स के निदेशक सुनील सोनी व गोविंद खंडेलवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व इनामी राशि के साथ ही प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनीषा कुंटल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अंशिका वर्मा, सर्वश्रेष्ठ फील्डर याशिका वर्मा व वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट फराह को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के प्रायोजक सुनील सोनी ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आगामी समय ओर बड़ा टूर्नामेंट कराने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के कमिश्नर मनोज चौधरी ने अतिथियों का आभार जताया व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आयोजक सचिव रेणुका भारद्वाज ने आगंतुकों का स्वागत किया। मनोज चौधरी, राजेन्द्र जैन, आर चंद्रा व यशवंत पालीवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

Related posts:

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए

बसंत पंचमी पर वीणा वादिनी दिव्यांग बालिका का पूजन

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

Hindustan Zinc Secures Top 1% Ranking in S&P Global Sustainability Yearbook 2025

जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवताओं का निवास होता है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग

वर्तमान ही जीवन, उसे बेहतर बनाएँ : अग्रवाल  

Hindustan Zinc’s innovative solar plant wins CII’s ‘Best Application & Uses of Renewable Energy’ awa...

प्रो. सारंगदेवोत फिर पांच साल के कुलपति चुने गए

‘प्रबंध’ के 40वें अंक का विमोचन