हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक देबारी लेड जिंक स्मेेल्टर द्वारा महिलाओं का महिलाओं के लिए सखी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के गांवों से लगभग 100 ‘सखी‘ महिलाओं ने हर्षोल्लास से कोविड के नियमों की पालना करते हुए भागीदारी की। महिला दिवस पर प्रारंभ किए गये विभिन्न आयोजनों में सप्ताह में 400 से अधिक महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। महिला सशक्तीकरण को उत्सव के रूप में देबारी स्टेडियम एवं सामुदायिक भवन में मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत हेड ऑपरेशन देबारी स्मेल्टर अमित वाली, मंजरी फाउण्डेशन के नरेश नैन, हनुमान वन विकास समिति के राजकरण यादव और अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य अतिथि के रूप में अमित वाली ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं सखी परियोजना से जुड़कर लाभान्वित हो। महिला सशक्तिकरण और महिला समानता के लिए समाज में समान रूप से सकारात्मक सोच आवश्यक है। उत्सव कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल जैसे चम्मच दौड़, कुर्सी दौड, बॉल एवं निशाना लगाने और रस्साकस्सी का आयोजन किया गया। सखी महिलाओं को सखी परियोजना के तहत उनकी उपलब्धियों और कोविड के दौरान उनके अनुकरणीय योगदान के लिए कोविड योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिंक की अधिकारी हंसा व्यास, लक्ष्मी पालीवाल, चंद्रिका शर्मा, शौनिता सुवर्णा, चंदा जैन, वंदना, अनिता, निधि श्रीवास्त्व, मंजरी फाउण्डेशन, हनुमान वन विकास समिति, देबारी स्मेल्टर की सीएसआर टीम एवं सखिया उपस्थित थी।
ज्ञातव्य है कि हिन्दुस्तान जिंक अपने आसपास के क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिरण के लिये कटिबद्ध है। देबारी स्मेल्टर के आस पास जिंक एवं मंजरी फाउण्डेशन द्वारा 385 स्वयं सहायता समूहों की 5400 ग्रामीण महिलाए जिले में चलाएं जा रहे कार्यक्रमों से जुडकर लाभान्वित हो रही हैं जिस पर कार्यक्रम में हर्ष जताया साथ ही कुछ महिलाओं ने अपने अनुभव भी साझा किये। जिं़क द्वारा उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेंर, चित्तौडगढ़ एवं उत्तराखण्ड के पंतनगर में सखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिंक की 2250 सखी समूहों से जुड़कर 27000 महिलाएं लाभान्वित हो रही है।

Related posts:

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन

Lenovo Announces ‘Back to College’ Offers: Big Savings on Notebooks and Desktops

दंत चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रिसर्च वेबिनार आयोजित

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

HDFC Bank signs MoU with Indian Air Force and CSC

सामान्य सिरदर्द भी हो सकता है किसी बीमारी का संकेत : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

बाल संस्कारशाला का शुभारंभ

108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण

Dr. Dipak Limbachiya conducts world’s first declared hands-on training in endometriosis surgery