गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ

उदयपुर :  अहमदाबाद के सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जूनागढ़ के एक 15 वर्षीय किशोर मरीज की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला यह गुजरात का सबसे कम उम्र का मरीज है। सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संपन्न हुआ यह 18वां हृदय प्रत्यारोपण है।  प्रतिरोपित हृदय सूरत निवासी 14 वर्षीय धार्मिक काकडिया का था। डॉक्टर द्वारा धार्मिक को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके परिवार ने धार्मिक के हृदय और अन्य अंग दान कर दिए थे। हृदय प्राप्तकर्ता मोहित 11वीं कक्षा का छात्र है। वह दिल की मांसपेशियों की बीमारी डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीडि़त था, जिसके कारण बीते दो वर्षों से हृदय के लिए शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त संचारण करना कठिन था। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए नौ महीने तक इंतजार किया और 30 अक्टूबर को सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी करवाई। 
सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोथोरेसिक और हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निर्देशक और प्रमुख तथा इस सर्जरी का नेतृत्व करने वाले डॉ. धीरेन शाह ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाला मोहित गुजरात में सबसे कम उम्र के मरीज हैं, और हाल में उनकी हालत स्थिर है। बाल रोगी के लिए सही मिलाने योग्य हृदय मिलना हमेशा मुश्किल होता है, क्योंकि शरीर और दिल के आकार का मेल होना आवश्यक होता है। संयोग से, मोहित एक सटीक मिलाने योग्य हृदय पाने में सक्षम था। इसके अलावा, मोहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है और इस ऑपरेशन के लिए सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं क्राउड-फंडिंग (जन-सहयोग) के साथ फंड जुटाया गया था। हृदय प्रत्यारोपण की प्रक्रिया तीन घंटे 45 मिनट में पूरी की गई, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए हृदय को सूरत से अहमदाबाद ले जाने के लिए डेढ़ घंटे का समय शामिल था। 

Related posts:

जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

Asha Mahila Milk Producer Organization wins Dairy Innovation Award for Innovation in Sustainable Pro...

अपोलो कैंसर सेंटर में भारत के पहले ‘लंगलाइफ स्क्रीनिंग प्रोग्राम’ की शुरुआत

LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

स्कॉडा ऑटो इंडिया ने जुलाई में सेल्स में 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Steel Exchange India Ltd To Raise Rs.600 cr

IDFC AMC Strengthens Fund Management Team IDFC AMC Strengthens

HDFC Bank plans migration of Core Banking System to new engineered platform to enhance robustness an...

एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़ा

ITC HOTELS EXPAND PRESENCE IN RAJASTHAN WITH SIGNING OF WELCOMHOTEL PUSHKAR

जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज का नया टीवीसी अभियान लॉन्च

क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन...