एचडीएफसी बैंक को एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक का दर्जा दिया गया

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवाड्र्स 2021 में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक’ चुना गया। अपने मूल्यांकन में पत्रिका ने अपनी वेबसाइट पर कहा – एचडीएफसी बैंक द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अपने सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) व्यवसाय के परिवर्तन के चलते यह इस पुरस्कार का एक योग्य विजेता बना है। हांगकांग में स्थित वित्तीय पत्रिका के एनुअल बेस्ट बैंक सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना था कि पिछले 12 महीनों में प्रत्येक बैंकिंग क्षेत्र में मौजूद किन बैंकों ने प्रमुख बैंकिंग गतिविधियों की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संपादकीय समिति द्वारा एशियामनी द्वारा दिए गए पुरस्कार का फैसला बाजार सहभागियों से विस्तृत प्रविष्टियाँ प्राप्त करने और बैंकिंग और पूंजी बाजार में अनुसंधान के संयोजन के बाद वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम द्वारा लिया गया। वरिष्ठ संपादकों ने प्रमुख बैंकरों से मिलने और ग्राहक और प्रतियोगी प्रतिक्रिया इक_ा करने के लिए प्रत्येक देश या क्षेत्र का दौरा किया।
एशियामनी ने लिखा है, संख्याएँ शानदार हैं। एमएसएमई की अग्रिम राशि 31 दिसंबर 2020 तक 2.02 ट्रिलियन (28 बिलियन डालर) थी, जो पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत वृद्धि थी और पिछले छह वर्षों में 23 प्रतिशत की यौगिक वार्षिक वृद्धि दर को दर्शाती है, जिसके बारे में एचडीएफसी का कहना है कि यह इसे एमएसएमई लेंडिंग के लिए भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाता है। बैंक की मैनेजमेंट का यह भी मानना है कि एमएसएमई लेंडिंग बुक जल्द ही बैंक की कॉर्पोरेट बुक से बड़ी हो जाएगी। अपने होलसेल बैंकिंग विभाग में, एमएसएमई व्यवसाय पिछले साल दूसरा सबसे बड़ा राजस्व योगदानकर्ता बन गया लेकिन कॉरपोरेट बैंकिंग और बिजनेस बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला के तहत एसएमई क्लाइंट्स की ओर किया गया परिवर्तन गुणवत्ता की कीमत पर नहीं किया गया। व्यवसायों पर कोविड -19 के प्रभाव के बावजूद संपत्ति की गुणवत्ता मजबूत बनी हुई है। दिसंबर 2020 में बैंक का एमएसएमई-संबंधित गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 0.7 प्रतिशत था, जो मार्च 2020 में 1.33 प्रतिशत और मार्च 2019 में 1.16 प्रतिशत था।
एचडीएफसी बैंक की होलसेल बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला ने कहा कि हम यह देख कर उत्साहित है कि एसएमई कारोबार में हमारे काम को मानता प्राप्त हो रही है और हम खुश है कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में योगदान देने के योग्य हुए हैं। एसएमई आर्थिक विकास के इंजन होते हैं और उनके साथ भागीदारी राष्ट्र की समग्र समृद्धि में मदद करती है। आसान उपयोग वाले हमारे उत्पादों के मजबूत सूट के साथ हम मानते हैं कि हम उनके पसंदीदा भागीदार बनने के लिए अच्छी तरह से तैनात हैं।

Related posts:

पेटीएम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए यूपीआई मनी ट्रांसफर पर फिर लेकर आया ‘4 का 100 कैशब...

लॉन्ड्री की नई परिभाषा : भारत में एरियल के लॉन्ड्री पॉड लॉन्च हुए

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

जिंक फ्रॉस्ट एंड सुलिवन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स से सम्मानित

एचडीएफसी बैंक को 8760 करोड़ का शुद्ध लाभ

कोरोना पॉजिटिव की ट्रेक्योस्टमी कर जान बचाई

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

जिम्नास्टिक सेन्टर व नये उपकरणों का उद्घाटन

Airlifted from Uttarakhand, Mumbai man beats Covid after 55 days in CIMS

HDFC Bank ranked India’s No. 1 brand for 7th consecutive year

एचडीएफसी बैंक और एफवाईएनडीएनए टेककॉप लि. में भागीदारी