मैकडॉवेल्स नं. 1 यारी के रंग पैक के साथ रंगों का त्योहार अपने घर पर मनाएं

उदयपुर। रंगों का त्योहार मनाने के लिए मैकडॉवेल्स नं. 1 ने नया लिमिटेड एडिशन पैक (एलईपी) लॉन्च किया है। यह नया नं. 1 पैक यारी के रंग खूबसूरत गोल्डन एवं सिल्वर पैकेजिंग में पीले, नीले और गुलाबी स्प्लैश में आता है और इस अवसर को प्रतिबिंबित करता है। रंगों की भांति ही दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती है और यह आकर्षक पैक आपको अपने यारों के साथ बेहतरीन मुलाकात का अवसर एवं शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
अमरप्रीत सिंह आनंद, एक्जि़क्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट एवं पोर्टफोलियो हेड, मार्केटिंग डियाजियो इंडिया ने कहा कि लोकप्रिय शो मिर्जापुर के यार, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी एवं विजय वर्मा टेक्नॉलॉजी की मदद से रंगों का त्योहार मनाने का आकर्षक तरीका प्रस्तुत करने के लिए एक साथ आए हैं। नए दिलचस्प ब्रांडेड वीडियो कंटेंट में ये सितारे दिखाएंगे कि लिमिटेड एडिशन पैक किस प्रकार यारों को एक दूसरे को रंग लगाने में, खुद को अभिव्यक्त करने और वर्चुअल रूप से त्योहार मनाने में मदद करता है। वीडियो में दिव्येंदु पैक के क्यूआर कोड को स्कैन करके जश्न शुरू करता है और विजय वर्मा पर रंग लगाता है।
अमरप्रीत सिंह आनंद ने कहा कि रंगों के त्योहार की भावना अलग अलग संस्कृति एवं स्थान के लोगों को एक साथ लाती है और उनकी झिझक को दूर करती है। मैकडॉवेल्स नं. 1 में हम गहरी दोस्ती की शक्ति में यकीन करते हैं। हर साल, यह अवसर लोगों को एक साथ लाता है और मनोरंजन, आपस में मिलने एवं यादें संजोने के अद्भुत क्षण प्रस्तुत करता है लेकिन इस साल यह अवसर अलग है और यारों के सामने इस अवसर पर मिलने और सबसे शुद्ध तरीके से मनाने की चुनौती प्रस्तुत कर रहा है। हमारी मैकडॉवेल टीम ने एक दिलचस्प डिजिटल अभियान की योजना बनाई, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों को रंग लगा सकते हैं और कुछ मनोरंजन एवं यारी का विस्तार कर सकते हैं। इस टीम ने सांस्कृतिक रूप से ज्यादा संबद्ध अभिव्यक्ति के लिए मिर्जापुर के मशहूर कलाकारों दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के साथ सहयोग किया है। दूसरे वीडियो में मैकडॉवेल्स नं. 1 द्वारा ओरिज़नल ट्रैक ‘यारा रंग भुला दे रंग’ प्रस्तुत किया गया है। यह ट्रैक प्रतिष्ठित संगीतकार तानिष्क बागची ने लिखा व कंपोज़ किया है।

Related posts:

स्टार एचएफएल के शुद्ध लाभ में 474 प्रतिशत की वृद्धि

ANIL AGARWAL PLEDGES RS 150 CRORE TO SUPPORT GOVT IN TACKLING NATIONAL HEATH EMERGENCY

HINDUSTAN ZINC WINS NATIONAL SAFETY AWARD

रुनाया के सह-संस्थापक, नैवेद्य अग्रवाल ने "यंग एंटरप्रेन्योर" का पुरस्कार जीता

जीतो प्रीमियर लीग में उदयपुर टीम बनी विजेता

HSIL ANNOUNCES ‘PHONE UTHAO CLASS CHALAO’ INITIATIVE TO ENABLE UNINTERRUPTED EDUCATION IN SCHOOLS IN...

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

OYO rolls out discounts for students appearing for JEE, NEET and other State Examinations, sets up e...

ओकी एलईडी टीवी की उच्च गुणवत्ता वाली रेन्ज राजस्थान में लॉंच

हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना से जुड़े किसानों ने जावर में मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

HDFC Bank Earned 6658.60 Cr. Net Profit