कोटक बना राजस्थान रॉयल्स का साथी

कोटक ने मायटीम इमेज कार्ड की दूसरी इनिंग लांच की

उदयपुर। कोटक महिन्द्रा बैंक लि. (केएमबीएल) ने लगातार दूसरे वर्ष राजस्थान रॉयल्स का गौरवाषाली आधिकारिक पार्टनर बनने की घोषणा की। बीते साल कोटक मायटीम इमेज कार्ड को राजस्थान रॉयल्स फैन्स की जो उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली उससे प्रोत्साहित होकर केएमबीएल इस वर्ष मायटीम कार्ड की दूसरी इनिंग पेष कर रहा है- क्रिकेट थीम वाले डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स की यह रेंज खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स फैन्स के लिए डिज़ाइन की गई है।

कोटक मायटीम इमेज क्रिकेट ऐडिषन रेंज के डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स पर खिलाडि़यों की आकर्षक तस्वीरें हैं, राजस्थान रॉयल्स का लोगो और वाटरमार्क है तथा राजस्थान रॉयल्स टीम के आधिकारिक रंग भी हैं जो इन कार्ड्स को हर राजस्थान रॉयल्स सपोर्टर का बेहतरीन ईनाम बना देते हैं। कोटक मायटीम इमेज कार्ड केवल रुपये 199 की विषेष कीमत पर उपलब्ध है।

पुनीत कपूर, प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट्स, आल्टरनेट चैनल्स और कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी, कोटक महिन्द्रा बैंक लि. ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी सहभागिता की घोषणा करते हुए हम बहुत खुष हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के साथ रोमांचक श्रंृखला के बाद हमारे देषवासी और ज़्यादा क्रिकेट के लिए तैयार हो चुके हैं क्योंकि यह ऐसा देष है जहां लोग क्रिकेट को भोजन-पानी सा मानते हैं, जिनके श्वास में क्रिकेट है, जो क्रिकेट को जीवन मानते हैं। और ऐसे में कोटक क्रिकेट प्रषसंकों के लिए खुष कर देने वाली पेषकष लेकर आया है। राजस्थान रॉयल्स फैन्स कोटक मायटीम कार्ड के रूप में अपनी पसंदीदा टीम की निषानी साथ रखकर खिलाडि़यों की हौसला अफज़ाई कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लष मैकक्रम ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ अपनी भागीदारी जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स बहुत खुष हैं। एक फ्रैंचाइज़ी के तौर पर हमारी कोषिष रहती है की अपने खेल से अपने प्रषंसकों को प्रसन्न करें और साथ ही कुछ दिलचस्प पेषकष और ज़्यादा टचपॉइंट्स द्वारा उनके साथ एक गहरा नाता कायम करें। कोटक के आरआर इमेज डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। हमारे प्रषंसकों का फीडबैक बहुत ही बढि़या रहा और हमें उम्मीद है कि आने वालो वर्षों में कोटक के साथ हम एक दीर्घकालिक रिष्ता कायम करेंगे। केएमबीएल के मौजूदा और नए ग्राहक दोनों ही अपने पसंदीदा कोटक मायटीम इमेज डेबिट और/या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं – इसके लिए वैबसाइट www.kotak.com विजि़ट करें या नैट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।

Related posts:

Sakhi - Hindustan Zinc’s comprehensive approach to Women Empowerment through MSMEs
हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ
Daikin India announced its plans for its third R&D centre
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. द्वारा उदयपुर में सीपीसीबी 4+ डीजल जेनरेटर की बिल्कुल नई रेंज लॉन्च
Paytm Money takes LIC IPO to retail stores
HDFC Bank’s Xpress Car Loan adjudged ‘Best in Class Lending Solution’ at Global Fintech Fest
टाटा न्यू और एचडीएफसी बैंक में साझेदारी
हिन्दुस्तान जिंक लि. के तीसरी तिमाही और नौमाही के परिणाम घोषित
यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया
ट्रेंड्स अब प्रतापगढ़ में भी
हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020 से पुरस्कृत
Axis Mutual Fund launches ‘Axis Consumption ETF’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *