उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 18.4 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़त के साथ 7513.11 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6345 करोड़ रुपए था।
दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,776.4 करोड़ रुपए रही है। दूसरी तिमाही में बैंक के असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.08 फीसदी घटा है, जबकि बैंक के नेट एनपीए में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दूसरी तिमाही में बैंक का सीएएसए रेशियो करीब 42 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल की सितंबर तिमाही में 39.3 फीसदी था। इसी साल की जून तिमाही में ये 4.1 फीसदी था। दूसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 37 फीसदी बढक़र 3703 करोड़ रुपए रही है। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि मौजूदा तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार देखने को मिला है, लेकिन इकोनॉमी में लगातार बने दबाव की वजह से लोन वितरणएथर्ड पार्टी प्रोडक्ट की बिक्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाली खरीद और लोन की वापसी की गतिविधियों पर असर पड़ा है। बैंक ने यह भी कहा है कि इकोनॉमी में छाई मंदी को देखते हुए आगे ग्राहकों के डिफाल्ट बढ़ सकते हैं, जिससे आगे चलकर बैंक को और प्रोविजनिंग करनी पड़ सकती है।
एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा
एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि
Pepsi launched its all new summer Anthem
CEAT launches ‘one-of-its-kind’ Puncture Safe tyres in Rajasthan
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप बनाया
आईटेल ने खोला नया एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंशल स्टोर
Khatabook's "Pagarkhata App" to help storekeeper Manage Staff Attendance and Wages on the Phone
Hindustan Zinc receives CSR Leadership Award
जिंक ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप में तीन अवार्डस से सम्मानित
जुनून और भूख सफल होने के प्रमुख स्तंभ : जेरार्ड नुस
एचडीएफसी बैंक एवं सीएससी ने डिजिटल सेवा पोर्टल पर चैटबॉट ‘एवा’ लॉन्च किया
In partnership with Rajasthan State Pollution Control Board,RLG to undertake IEC Awareness & Collect...
Smile Train India Strengthens Support To Cleft Patients During COVID19