कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान

उदयपुर। नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता की दौड़ में सबसे आगे रहने वाले वार्ड 4 के कांग्रेसी पार्षद पर न्यू हर्षनगर कोलोनी के वाशिंदों ने अवैध चौथ वसूली का खुला आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
शुक्रवार को न्यू हर्षनगर कोलोनी के वाशिंदों का एक प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि न्यू हर्षनगर वार्ड 10 में आता है लेकिन वार्ड 4 के कांग्रेसी पार्षद अरूण टांक निर्माणाधीन मकान मालिकों से अवैध वसूली कर रहे हैं और राशि नहीं देने पर उन्हें परेशान करते हैं कि आपका निर्माण कैचमेंट जोन में हो रहा है जो अवैध है। इस तरह हमारे निर्माण को अवैध बताकर यूआईटी से अधिकारियों की टीम भिजवाकर कार्य को रूकवा देते हैं और बाद में अपनी जेब गर्म होने पर कुछ दिन तो काम निर्बाध रूप से चलता है उसके बाद फिर परेशान करने लग जाते हैं।
इन लोगों का कहना है कि हमारे निर्माण क्षेत्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक निर्माण हो रहे हैं। पूर्व में प्रशासन ने जांच कराई थी जिसमें इसे आवासीय कोलोनी माना था। ऐसे में कांग्रेसी पार्षद द्वारा क्षेत्रीय पार्षद नहीं होने के बावजूद गत 7 अप्रेल को कोलोनी में आकर निर्माणाधीन मकानों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवा कर हमें डराया गया ताकि हम उनकी मांग को आसानी से मान लें। बात नहीं मानने पर हमारे निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं। क्षेत्रवासियों ने कांग्रेसी पार्षद पर खुला आरोप लगाया कि निर्माण की एवज में अवैध रूप से रूपये की मांग कर रहे हैं नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है। कांग्रेसी पार्षद के कार्याकलाप से परेशान होकर क्षेत्रवासी दीपक मोदी, नारायण तेली, राजेन्द्र परमार, यशवंत कुमार खत्री, अर्जुनलाल, मन्नालाल तेली, संतोष आदि ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग की।

Related posts:

जिंक ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप में तीन अवार्डस से सम्मानित

शिविर में 450 लोगों के लगी वैक्सीन

तप अभिनंदन समारोह आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिये की गयी पहल अनुकरणीय : वीरेन्द्रसिंह यादव

48वें माइंस सेफ्टी वीक में हिन्दुस्तान जिंक जावर ग्रुप ऑफ माइंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नारायण सेवा का 42वाँ दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

महाराणा उदयसिंह द्वितीय की 501वीं जयन्ती मनाई

Hindustan Zinc Wins Platinum at LACP Vision Awards, Ranks No. 1 globally in ‘Materials Category’

साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल बैचलर्स 2025-26 का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

1002 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 42204 पहुंची

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया अपनी महती भूमिका निभाए : बाबूलाल खराडी

नि:शुल्क काढ़ा वितरण का 700 लोगों ने लिया लाभ