कांग्रेसी पार्षद की अवैध चौथ वसूली से हर्षनगरवासी परेशान

उदयपुर। नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता की दौड़ में सबसे आगे रहने वाले वार्ड 4 के कांग्रेसी पार्षद पर न्यू हर्षनगर कोलोनी के वाशिंदों ने अवैध चौथ वसूली का खुला आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
शुक्रवार को न्यू हर्षनगर कोलोनी के वाशिंदों का एक प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि न्यू हर्षनगर वार्ड 10 में आता है लेकिन वार्ड 4 के कांग्रेसी पार्षद अरूण टांक निर्माणाधीन मकान मालिकों से अवैध वसूली कर रहे हैं और राशि नहीं देने पर उन्हें परेशान करते हैं कि आपका निर्माण कैचमेंट जोन में हो रहा है जो अवैध है। इस तरह हमारे निर्माण को अवैध बताकर यूआईटी से अधिकारियों की टीम भिजवाकर कार्य को रूकवा देते हैं और बाद में अपनी जेब गर्म होने पर कुछ दिन तो काम निर्बाध रूप से चलता है उसके बाद फिर परेशान करने लग जाते हैं।
इन लोगों का कहना है कि हमारे निर्माण क्षेत्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक निर्माण हो रहे हैं। पूर्व में प्रशासन ने जांच कराई थी जिसमें इसे आवासीय कोलोनी माना था। ऐसे में कांग्रेसी पार्षद द्वारा क्षेत्रीय पार्षद नहीं होने के बावजूद गत 7 अप्रेल को कोलोनी में आकर निर्माणाधीन मकानों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवा कर हमें डराया गया ताकि हम उनकी मांग को आसानी से मान लें। बात नहीं मानने पर हमारे निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं। क्षेत्रवासियों ने कांग्रेसी पार्षद पर खुला आरोप लगाया कि निर्माण की एवज में अवैध रूप से रूपये की मांग कर रहे हैं नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है। कांग्रेसी पार्षद के कार्याकलाप से परेशान होकर क्षेत्रवासी दीपक मोदी, नारायण तेली, राजेन्द्र परमार, यशवंत कुमार खत्री, अर्जुनलाल, मन्नालाल तेली, संतोष आदि ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग की।

Related posts:

जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर द्वारा कानोड़ में 710 स्वेटर वितरित

Hindustan Zinc empowers farmers in wake of COVID-19 pandemic, through flagship “Samadhan” project

पीआईएमएस में ह्रदय की दुर्लभतम सर्जरी

महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

ऐतिहासिक बावड़ी के जिणोद्धार पर आर्किटेक्ट और टीम सम्मानित

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव में मदार गाँव है सर्वश्रेष्ठ : राज्यपाल

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल शीतकालीन शिविर के माध्यम से लगभग 1700 से अधिक विद्यार्थी लाभान्व...

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि