उदयपुर। माउंटेन ड्यू हमेशा ही डर और खुद पर शक किए बिना जोखिम लेने और सफलता पाने के लिए सीमाओं से परे जाने की भावना को सलाम करता है। रोमांचक फिल्मों के माध्यम से युवाओं को डर से पार पाने के लिए प्रेरित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए माउंटेन ड्यू ने 2021 के गर्मियों के सीजन के लिए बिल्कुल नया अभियान लॉन्च किया।
विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर- माउंटेन ड्यू ऐंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि हमारे डर के आगे जीत दर्शन के साथ माउंटेन ड्यू ने हमेशा ही उन लोगों की भावना का सम्मान किया है जो असाधारण परिणाम हासिल करने के लिए खुद डर का सामना करते हैं। 2021 में ब्रैंड उन असली हीरो का सम्मान करेगा जो चुनौतियों का सामना करते हैं, भले ही उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है की कहानी ग्राहकों को प्रभावित करेगी क्योंकि यह उन लोगों को डर का सामना करने और जीत के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस अभियान में ब्रैंड के डर के आगे जीत है दर्शन को नए सिरे से दोहराया गया है और इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और माउंटेन ड्यू के ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन नजर आते हैं। डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है इस नए टीवीसी के पीछे की दमदार थीम है जो आज के युवाओं को असाधारण सफलता हासिल करने के लिए सामाजिक दबावों से आगे निकलने और अपने डर से पार पाने के लिए प्रेरित करता है। इस नए अभियान के साथ ड्यू, यंग स्टाइवर इंडिया का निर्माण करते हुए डर के आगे जीत है के दर्शन पर कायम है जो जीतने का सपना देखते हैं और कोशिश करते हैं। इस फिल्म में माउंटेन ड्यू की धारणा को दर्शाया गया है कि कोई व्यक्ति कितने काम का है, यह इससे पता चलता है कि वह व्यक्ति कितनी ताकत और साहस दिखाता है न कि इससे कि उसके पास क्या चीजें हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के डर और उनकी प्रतिबद्धता दोनों को दर्शाया गया है।
ऋतिक रोशन ने कहा कि असली हीरो अपनी ताकत से जाने जाते हैं न कि इससे कि वे कहां से ताल्लुक रखते हैं। माउंटेन ड्यू की डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है की कहानी मेरे से काफी मिलती-जुलती है क्योंकि मेरा भी मानना है कि किसी व्यक्ति का साहस डर का सामना करने में है जो उसे असली हीरो बनाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह नई फिल्म भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी और उनमें यह भरोसा देगी कि वे अपने डर का सामना करने के आत्मविश्वास के साथ बेहद आसानी से किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।
बिग बिलियन डेज़ 2021 के जरिए एमएसएमई और किराना के लिए अभूतपूर्व अवसर
एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की वृद्धि
होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ
सखी महिलाएं अपने उत्पादों को समृद्ध कर उद्योग का रूप दे- सुनील दुग्गल
अमेजन ने की प्राइम डे 2020 की घोषणा
जिंक द्वारा विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मोटोरोला ने लॉन्च किया रेज़र 50 अल्ट्रा
पारस जेके हॉस्पिटल में हेड इंजरी अवेयरनेस के लिए हुआ हेल्थ टॉक और बाइक रैली का आयोजन
डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने अपने रीच ईच चाइल्ड पहल के साथ मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह
Leading InsurTech, RenewBuy to double its insurance advisor network by 2023
HDFC Bank partners with Paytm to launch co-branded credit cards
वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की