ऋतिक रोशन के साथ माउंटेन ड्यू ने लॉच किया नया अभियान

उदयपुर। माउंटेन ड्यू हमेशा ही डर और खुद पर शक किए बिना जोखिम लेने और सफलता पाने के लिए सीमाओं से परे जाने की भावना को सलाम करता है। रोमांचक फिल्मों के माध्यम से युवाओं को डर से पार पाने के लिए प्रेरित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए माउंटेन ड्यू ने 2021 के गर्मियों के सीजन के लिए बिल्कुल नया अभियान लॉन्च किया।
विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर- माउंटेन ड्यू ऐंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि हमारे डर के आगे जीत दर्शन के साथ माउंटेन ड्यू ने हमेशा ही उन लोगों की भावना का सम्मान किया है जो असाधारण परिणाम हासिल करने के लिए खुद डर का सामना करते हैं। 2021 में ब्रैंड उन असली हीरो का सम्मान करेगा जो चुनौतियों का सामना करते हैं, भले ही उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है की कहानी ग्राहकों को प्रभावित करेगी क्योंकि यह उन लोगों को डर का सामना करने और जीत के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस अभियान में ब्रैंड के डर के आगे जीत है दर्शन को नए सिरे से दोहराया गया है और इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और माउंटेन ड्यू के ब्रैंड एंबेसडर ऋतिक रोशन नजर आते हैं। डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है इस नए टीवीसी के पीछे की दमदार थीम है जो आज के युवाओं को असाधारण सफलता हासिल करने के लिए सामाजिक दबावों से आगे निकलने और अपने डर से पार पाने के लिए प्रेरित करता है। इस नए अभियान के साथ ड्यू, यंग स्टाइवर इंडिया का निर्माण करते हुए डर के आगे जीत है के दर्शन पर कायम है जो जीतने का सपना देखते हैं और कोशिश करते हैं। इस फिल्म में माउंटेन ड्यू की धारणा को दर्शाया गया है कि कोई व्यक्ति कितने काम का है, यह इससे पता चलता है कि वह व्यक्ति कितनी ताकत और साहस दिखाता है न कि इससे कि उसके पास क्या चीजें हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के डर और उनकी प्रतिबद्धता दोनों को दर्शाया गया है।
ऋतिक रोशन ने कहा कि असली हीरो अपनी ताकत से जाने जाते हैं न कि इससे कि वे कहां से ताल्लुक रखते हैं। माउंटेन ड्यू की डर हैसियत नहीं, हिम्मत देखता है की कहानी मेरे से काफी मिलती-जुलती है क्योंकि मेरा भी मानना है कि किसी व्यक्ति का साहस डर का सामना करने में है जो उसे असली हीरो बनाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह नई फिल्म भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी और उनमें यह भरोसा देगी कि वे अपने डर का सामना करने के आत्मविश्वास के साथ बेहद आसानी से किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

Related posts:

एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया

हिंदुस्तान जिंक इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मेटल्स आईआईएम क्वालिटी अवार्ड-2020 से पुरस्कृत

जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...

बीथोसोल आयोनाइज्ड हेल्दी वाटर द्वारा हेल्दी वॉटर आयोनाइजर और प्रीफिल्टर मशीनें लॉन्च

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू

Indira IVF achieves 85000 successful IVF pregnancies ahead of World IVF Day a first in India

शिविर में 32 यूनिट रक्तदान

New Audi Q3 to be showcased in Udaipur as part of pan-India road show

"Nexus Celebration Mall Brings ‘Vacation Nation’ – A Travel Fest for All”

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021